Home छत्तीसगढ़ श्रुत पंचमी महापर्व पर जिनवाणी की भव्य शोभायात्रा

श्रुत पंचमी महापर्व पर जिनवाणी की भव्य शोभायात्रा

0

जयपुर – श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के अंतर्गत संचालित श्रमण संस्कृति संस्थान शिक्षण शिविर के अंतर्गत दसवें दिन श्रुत पंचमी महापर्व 24 मई 2023 के पावन अवसर पर श्री दिगंबर जैन मंदिर गायत्री नगर, महारानी फार्म जयपुर में *जिनवाणी को पालकी* में विराजमान कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई । शिविर संयोजिका मंजू सेवावाली व अनीता बड़जात्या के अनुसार उक्त शोभायात्रा में शिविर में भाग लेने वाले छोटे-छोटे बच्चे जैन धर्म का झंडा लेकर चल रहे थे , महिलाएं अपने सिर पर जिनवाणी लेकर व पुरुष पालकी में जिनवाणी को लेकर चल रहे थे शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर जी पहुंची मंदिर जी पहुंचने पर आदिनाथ भवन में धर्म सभा के रूप में परिवर्तित हुई। धर्मसभा में पं. वीरेंद्र शास्त्री  जादौन नगर  व डाॅ. सतेद्र कुमार जैन शास्त्री का स्वागत मंदिर प्रबंध समिति व शिक्षिकाओं ने किया धर्म सभा में पंडित वीरेंद्र शास्त्री श्रुत पंचमी के संबंध में प्रकाश डाला , व डॉक्टर सतेद्र कुमार जैन केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर ने श्रुत परंपरा के संबंध में बताते हुए कहा कि जैन धर्म में बच्चों– बड़ों सभी को सर्वप्रथम जैनागम पर श्रद्धा रखने चाहिए  , जैन धर्म के सिद्धांतों को अपनाना चाहिए तत्पश्चात कोई समस्या है तो उनका निराकरण करना चाहिए उन्होंने स्वाध्याय एवं जिनवाणी की सुरक्षा पर विशेष प्रकार डाला ।

  धर्म सभा का संचालन मंदिर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अरुण शाह ने किया व आभार प्रकट करते हुए मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबडा ने पंडित जी ने जो कहा कि जैन हानियों की पुस्तकें मंगवा कर बच्चों व बड़ों को संस्कारित करें  छाबडा जी ने इस योजना  को लागू करने का आश्वासन दिया एवं सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन,मन्दिर प्रबन्ध समिति के मंत्री राजेश बोहरा ,कोषाध्यक्ष राकेश छाबड़ा , संतोष गंगवाल, सुरेश जैन, अशोक रावंका, अशोक बिलाला , धूप चन्द शाह,विजय सोगानी रूपचंद गोदिका, राकेश गोदिका आदि के साथ अनेकों  महिला पुरुष व बच्चे उपस्थित थे।