Home छत्तीसगढ़ विधायक कुलदीप जुनेजा ने बीएसयूपी कॉलोनी को दिया 87 लाख के सड़क...

विधायक कुलदीप जुनेजा ने बीएसयूपी कॉलोनी को दिया 87 लाख के सड़क डामरीकरण की सौगात

0

रायपुर – उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्ड में डामरीकरण लगभग पूर्ण होने को है इसी विकास क्रम में उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने मदर टेरेसा वार्ड बीएसयूपी कॉलोनीवासियों को 87 लाख के सड़क डामरीकरण की सौगात दी है जिसका उत्तर विधानसभा क्षेत्र के समस्त वार्ड पार्षदो के साथ विधिवत पूजन कर श्रीफल फोड़कर भूमिपूजन कर कार्य का शुभारंभ किया श्री जुनेजा ने इस क्षेत्र में पूर्व भी बड़े विकास कार्य की स्वीकृति दी है जिसमे 30लाख के सामुदायिक भवन, शेड निर्माण एवम सफाई अभियान चलाकर क्षेत्र का उद्धार किया है श्री जुनेजा ने क्षेत्रवासियों के साथ पैदल चलकर क्षेत्र समस्याओं से अवगत हुए एवम जल्द निराकरण करने के लिए आश्वस्त किया इस अवसर पर एम आई सी सदस्य सुरेश चन्नावर, एम आई सी सदस्य आकाश तिवारी, एम आई सी सदस्य रितेश त्रिपाठी,पार्षद शीतल कुलदीप बोगा, एल्डरमैन सुनील भुवाल,पार्षदनीलम नीलकंठ जगत, पार्षद कामरान अंसारी,एल्डरमैन सुनील छतवानी,पूर्व पार्षद ठाकुर राम साहू,संजय सोनी,कमल घृतलहरे, रसीद बाघ,सत्तू सिंह,भास्कर नायक,माधव छुरा,सचिन अग्रवाल, बेनार बाघ, रहासू नायक,रस डुमेर,मंगल सोना,विजय सिक्का, जुबेस बघेल,अजय सोनी,अरमान खान,दीपक बघेल,राकेश वाकड़े,दिनेश सहिस,इमरान खान,रसीद बाघ,अमित कोसरिया, मीणा साहू,दीपक भारतद्वाज सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।