Home छत्तीसगढ़ ट्रांसमिशन कंपनी के सहायक प्रबंधक एवं अनुभाग अधिकारी को दी गई भावभीनी...

ट्रांसमिशन कंपनी के सहायक प्रबंधक एवं अनुभाग अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई

0

रायपुर – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में कार्यरत सहायक प्रबंधक श्री शीतल साहू एवं अनुभाग अधिकारी श्री अमित मेहता को सेवानिवृत्ति पश्चात् भावभीनी विदाई दी गई। ट्रांसमिशन कंपनी के मानव संसाधन विभाग में पदस्थ श्री साहू व श्री मेहता ने 40 वर्षो की सेवाएं कंपनी को दी। सेवा सम्मान समारोह में ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता (मानव संसाधन) श्री अशोक कुमार वर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री विनोद अग्रवाल,विंग कमांडर श्री ए श्रीनिवास राव व अन्य उच्च अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त होने वाले दोनों अधिकारियों को कंपनी शॉल,श्रीफल,प्रशिस्त पत्र व प्रतीकात्मक चिन्ह भेंट किया गया । इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों के सेवायात्रा को रेखांकित किया गया साथ ही उपस्थित अधिकार एवं कर्मचारियों ने उन्हे शुभकामनाए दी।कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रकाशन अधिकारी श्रीमती अनामिका मण्डावी द्वारा किया गया।