Home छत्तीसगढ़ शंकर नगर मुक्तिधाम में जनउपयोगि कार्य हो रहे है पूर्ण

शंकर नगर मुक्तिधाम में जनउपयोगि कार्य हो रहे है पूर्ण

0

रायपुर – शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 मणिकर्णिका मुक्तिधाम पार्षद सुमन राम प्रजापति ने बताया कि हमने नगर निगम के माध्यम से जनउपयोगी अति आवश्यक कार्य करवाने का प्रयास किया है। इन कार्यों के अंतर्गत हमने –

1.मुक्तिधाम में जल की उचित व्यवस्था

वृहद वाटर टैंक बनाकर चारो तरफ ग्रेनाइट लगाकर पानी टंकी एवम 4 नल लगाए है इस टंकी का उपयोग अंतिम संस्कार में आने वाले नागरिक हाथ धोने एवम जल छिड़काव में कर सकेंगे।

2. अस्थि कलश कक्ष का निर्माण

मुक्तिधाम में ही अस्थि कलश कक्ष का निर्माण किया गया है अब अंतिम संस्कार के पश्चात अपने परिजन की अस्थियों को इस कक्ष में रखा जा सकता है और जब उन्हें विसर्जित करना हो तब यहां से ले जाया जा सकता है।

3. शिशु अंतिम संस्कार स्थल

मुक्तिधाम में ही शिशु अंतिम संस्कार स्थल बनाया गया है अगर किसी  शिशु का आकस्मिक निधन हो जाए तो उसके व्यवस्थित अंतिम संस्कार के लिए चारों तरफ से कवर्ड कैंपस बनाकर किनारों में पेवर्स लगाकर  बीच में मिट्टी डालकर एक गेट लगाकर उसको सुरक्षित किया गया है ताकि विधिवत क्रियाक्रम हो सके।

4. जर्जर कुएं का नव निर्माण किया

इसके चारो तरफ पत्थर लगाकर ऊपर ग्रिल लगाकर व्यवस्थित करने का कार्य हुआ है इस कुएं का जल स्तर बहुत अच्छा है यह मुक्तिधाम में गार्डन की तराई एवम आम जन के लिए जल छिड़काव में अति उपयोगी है।

5.पक्षियों को दाना डालने हेतु चबूतरा

मुक्तिधाम में पक्षियों को दाना डालने हेतु चबूतरा बनाया गया है जिससे अंतिम संस्कार में आए लोग गेहूं ,चावल, बाजरा इस पर बिखरा सकते है ।

6.उधान को विकसित करने का प्रयास

मुक्तिधाम में शव दहन स्थल के पास के छोटे उधान को भी विकसित करने का भी कार्य प्रगति पर है।

7.जंगली झाड़ियों को हटाकर लगाया पेवर

शेड के पिछले हिस्से में जहां जंगली झाड़ियों से क्षेत्र पट गया था उस क्षेत्र में पेवर लगाकर लगभग पांच हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र को व्यवस्थित किया गया । आगामी समय में आप सभी के मार्गदर्शन में मुक्तिधाम को और सुंदर एवं व्यवस्थित बनाने का प्रयास जारी रहेगा।निवेदन है मुक्तिधाम को स्वच्छ रखने में सहयोग करे ।