Home छत्तीसगढ़ विधायक कुलदीप जुनेजा ने श्याम नगर रहवासियों को दी सड़क डामरीकरण की...

विधायक कुलदीप जुनेजा ने श्याम नगर रहवासियों को दी सड़क डामरीकरण की सौगात

0

रायपुर – उत्तर विधान सभा बी एस यू पी कॉलोनी,आनंद नगर ,शंकर नगर ,गायत्री नगर , सेल टैक्स कॉलोनी,राजीव नगर ,रवि शंकर शुक्ल वार्ड,लाल बहादुर शास्त्री वार्ड  के बाद श्याम नगर में  विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने रहवासियों के साथ विधिवत पूजन कर श्रीफल फोड़कर सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया अब क्षेत्र के लोगो को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी। क्षेत्रवासियों ने जल आपूर्ति,नालियों के नियमित सफाई न होने की सूचना दी जिस पर विधायक कुलदीप जुनेजा ने निगम अधिकारियो को सूचित कर उचित कार्यवाही के निर्देशित किया क्षेत्रवासियों ने  श्री जुनेजा का धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर राजीव नगर वार्ड पार्षद अमितेश भारतद्वाज, राजकुमार श्रीवासतव ,किरानी आंटी, कमल भारद्वाज , रविन्द्र भारद्वाज ,दीपक भारद्वाज ,धीरज जोदानी ,आशीष श्रीवास्तव , करण भारद्वाज ,जय जेठानी ,हरीश ,सच्चू ,रवि गजेंद्र ,राकेश मनवानी ,पप्पू, के के भारद्वाज, सोनू सलूजा सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।