Home छत्तीसगढ़ सौ.कां. अदिति संग चि. कमल किशोर का शुभ पाणिग्रहण महोत्सव सोल्लास सम्पन्न

सौ.कां. अदिति संग चि. कमल किशोर का शुभ पाणिग्रहण महोत्सव सोल्लास सम्पन्न

0

रायपुर – छत्तीसगढ के धर्मनिष्ठ परिवार से प्रदेश के प्रशासनिक मुखिया श्री अमिताभ जैन – श्रीमती ऋतु जैन की सुपुत्री सौभाग्यकांक्षिणी अदिति का शुभ पाणिग्रहण संस्कार लातूर निवासी श्री देशभूषण कान्दर्कर जी – श्रीमती मंजूषा कान्दर्कर (जैन) के सुपुत्र चि. कमल किशोर जी के साथ गत दिवस शुभ बेला दिनांक 5 जून 2023, दिन सोमवार को सेरीखेडी स्थित ललित महल में धार्मिक विधि – विधान पूर्वक सानंद सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर  वर-वधु पक्ष के कुटुंबी जनों, संबंधी जनों, राजनेताओं, इष्ट मित्रों, अधिकारियों समाजसेवी जनों ने उपस्थित होकर नव दंपत्ति के भावी सुखमय भविष्य हेतु अपनी शुभकामनांए प्रेषित की । स्थानिय ललित पैलेस में आयोजित स्वागत समारोह मे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सहित विभिन्न मंत्रियो सहित भारी संख्या में शुभचिंतको ने उपस्थित होकर नव दंपत्ति को शुभकामनाओं से अभिसिंचित किया।

                 दैनिक विश्व परिवार नव युगल के भावी सुखी, यशस्वी, सुदीर्घ जीवन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित करता है।