Home छत्तीसगढ़ विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने किया पारसनगर  में 5लाख के सामुदायिक भवन...

विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने किया पारसनगर  में 5लाख के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन

0

रायपुर – उत्तर विधानसभा में हर वार्डो में विकास कार्य तेजी से हो रहे है विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री  कुलदीप सिंह जुनेजा की सक्रियता से क्षेत्र में काफी बदलाव के साथ विकास कार्य हो रहे है चाहे उद्यानों का सौंदर्यीकरण हो या सड़को का डामरीकरण से लेकर जनता के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण हर समाज के लिए श्री जुनेजा ने विधायक निधि से दी है इसी तारतम्यता में पारसनगर में विधायक जुनेजा ने 5 लाख के प्रथम तल पर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का क्षेत्र पार्षद तिलक पटेल एवम क्षेत्रवासियो के साथ विधिवत पूजन कर श्री फल फोडकर  भूमिपूजन किया श्री जुनेजा ने कहा की पारस नगर में पहले भी भवनों की सौगात दी उन्होंने अपने व्यक्तव्य पर कहा की जब भी विकास की बात होगी जनता के मांगो के अनुरूप हर विकासकार्य के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे और जनता की सेवा में सदैव समर्पित रहेंगे उन्होंने क्षेत्र की जनता को बधाई दी क्षेत्र की जनता ने भवन से लगे खाली जमीन की अवैध कब्जा करने की शिकायत की जिस पर श्री जुनेजा ने अधिकारियो से बात कर उचित कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया साथ ही क्षेत्रवासियो ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत पर जल्द ही इस योजना के मापदंडों के अनुरूप दिलाने के लिए श्री जुनेंजा ने आश्वस्त किया।इस अवसर पर क्षेत्र पार्षद तिलक पटेल, पार्षद अमितेश भारतद्वाज, पूर्व पार्षद दिलीप सारथी,छत्तीसगढ़ी भक्ति गायक दुकालू यादव,बिसाहू यादव, संजय सोनी,अरुण ठाकुर,शरण राज ठाकुर,सेवक महानंद,श्याम ध्रुव,शेख इमरान,वैसाखू यादव,अशोक साहू, कृष्णा गुहा,लल्ली यादव,पुनिया बाई,सरस्वती कौशल,गणेशिया साहू, द्रोपदी साहू,संतोषी यादव, गायत्री साहू,सुशीला साहू,कुमारी बाई साहू,राकेश वाकड़े सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।