Home छत्तीसगढ़ महामहिम महाराष्ट्र राज्यपाल रमेश बैंस पहुंचे विधायक कुलदीप जुनेजा के दवाईयो के...

महामहिम महाराष्ट्र राज्यपाल रमेश बैंस पहुंचे विधायक कुलदीप जुनेजा के दवाईयो के लंगर

0

रायपुर – महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम श्री रमेश बैंस जी 3 दिवसीय छत्तीसगढ प्रवास पर पर है पूर्व में  उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा जी ने भेट कर अपने कार्यलय  आमंत्रित किया था जिसके चलते महामहिम राज्यपाल महोदय श्री रमेश बैंस देवेंद्र नगर कार्यालय समीप दवाइयों के लंगर पहुंचे उन्होंने उपलब्ध दवाइयों की जानकारी ली दवाइयों के लंगर की सेवाओं के बारे में भी जानी बगल में बने डॉक्टर केबिन का भी अवलोकन किया उन्होंने कुलदीप जुनेजा के सेवा भाव से अति प्रभावित हुए और कहा की यह तो बहुत ही सराहनीय एवम पुनीत कार्य है ऐसा विधायक जो  राशन कार्ड में जरूरतमंदो को मुफ्त में दवाई उपलब्ध करा रही हैं उन्होनें श्री जुनेजा को साधुवाद भेट किया।इस अवसर पर संजय पाठक , कृष्णा राव,जी स्वामी,तरल मोदी,गोविंद अग्रवाल, टी श्री निवास , गोपाल अग्रवाल,मोहन नायडू,हरपाल भामरा प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।