Home छत्तीसगढ़ नगर निगम बीरगांव के मंगल भवन में 19 जून से तीन दिवसीय...

नगर निगम बीरगांव के मंगल भवन में 19 जून से तीन दिवसीय अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के एवं आजादी का अमृत महोत्‍सव पर चित्र प्रदर्शन का आयोजन

0

महापौर श्री नंदलाल देवांगन करेंगे प्रदर्शनी का शुभारम्‍भ

रायपुर/बीरगांव – सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय, रायपुर द्वारा 19 से 21 जून, 2023 तक नगर पालिक निगम, मंगल भवन, बीरगांव, रायपुर में समेकित संचार एवं लोकसंपर्क कार्यक्रम के तहत ‘’अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्‍सव’’ पर तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का शुभारम्‍भ बीरगांव नगर निगम के महापौर, श्री नंदलाल देवांगन करेंगे । इस अवसर पर नगर निगम बीरगांव के सभापति श्री कृपाराम निषाद सहित पार्षदगण विशिष्‍ट रूप से उपस्थित रहेंगे । 

तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान जागरूकता रैली, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगता, भाषण प्रतियोगिता, देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता, नृत्‍य प्रतियोगिता, अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्‍यास आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । इसके अलावा केन्‍द्रीय संचार ब्‍यूरो के पंजीकृत दलों द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए जाएंगे । चित्र प्रदर्शनी आमजनों के अवलोकन के लिए सुबह 10.30 बजे से शाम 06.30 बजे तक नि:शुल्‍क उपलब्‍ध रहेगी ।