Home छत्तीसगढ़ ओम कैलाश बिल्डिग कोटा रायपुर में स्थित नीट फाउंडेशन इंस्टीट्यूट में टॉपर छात्र...

ओम कैलाश बिल्डिग कोटा रायपुर में स्थित नीट फाउंडेशन इंस्टीट्यूट में टॉपर छात्र छात्राओं का बढ़ाया गौरव

0

रायपुर – ओम कैलाश बिल्डिग जगन्नाथ चौक कोटा रायपुर में स्थित नीट फाउंडेशन इंस्टीट्यूट द्वारा नीट 2023 के परीक्षा परिणाम में टॉपर छात्र छात्राओं ने एक बेहतर परिणाम देकर इंस्टीट्यूट का गौरव बढ़ाया है जी/नीट स्टूडेंट के लिए फ्री स्कॉलरशिप टेस्ट 25 जून से प्रारम्भ किया जा रहा है।

 नीट एवं आईआईटी जी कोर्स में सन 2023,2024 के लिए एडमिशन प्रारम्भ किया गया है। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर एवं फाउंडर महमूद अली ने जानकारी देते हुए बताया नीट यूजी परीक्षा के घोषित परिणामो में नीट फाउंडेशन  इंस्टिट्यूट के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा इंस्टीट्यूट के ड्रॉपर बैच वह फाउंडेशन बैच के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की है जिसमे चित्रांश साहू- 618, रजत पालित- 575, अंशुमन- 515, अनिशा साहू- 507, कृष्णा मिश्रा- 451, टिकेश्वरी परगहनिया- 449, अलीना कुर्रे- 370 एवं हनीश नेताम ने 350 अंक प्राप्त किये है संस्थान के संचालक महमूद अली ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है उन्होंने बताया कि ड्रॉपर बैच में एडमिशन प्रारंभ हो चुकी है।

 इंस्टिट्यूट में ड्रॉपर बैच  नीट एवं आईआईटी जी में एवं रेगुलर बैच नवमी, दशवी,11वीं एवं 12वी के छात्र छात्राओं हेतु प्रारंभ की गई है इंस्टिट्यूट में अनुभवी फैकल्टी, रेगुलर टेस्ट एवं कैरियर काउंसलिंग की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है छत्तीसगढ के ज्यादा से ज्यादा बच्चो का चयन छत्तीसगढ शासकीय महाविद्यालय मे हो और प्राइवेट कालेजो की भारी-भरकम फीस के लिए परेशान होना न पड़े। यही हमारी संस्थान का ध्येय है। वही  प्रतियोगी परीक्षाओं से पहले रिवीजन क्लासेस एवं क्रैश कोर्स की भी व्यवस्था की गई है।