Home छत्तीसगढ़ योग हमारी सभ्यता एवं संस्कृति का हिस्साः श्री गिरिराज सिंह

योग हमारी सभ्यता एवं संस्कृति का हिस्साः श्री गिरिराज सिंह

0

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री गिरिराज सिंह केंद्रीय विद्यालय के कार्यक्रम में हुए शामिल

मनेन्‍द्रगढ़ – योग हमारे प्राचीन संस्कृति और परम्परा का हिस्सा रहा है यह बात केन्‍द्रीय  ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री  श्री गिरिराज सिंह ने आज, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय झगराखाण्ड में आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम में कही । इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि आज बच्चे, युवा, बुजुर्ग, माताएं और बहनें  सभी योग कर रहे हैं । योग के नियमित अभ्यास से तनाव से राहत मिलती है । योग से मानसिक एवं शारीरिक रोग-विकारों से मुक्ति मिलती है, मन शांत रहता है। योग से पाचन संबंधी समस्या, ख़राब रक्त परिसंचरण तंत्र, श्वास क्रिया, नींद चक्र, मस्तिष्क कार्यप्रणाली और प्रतिरक्षा में सुधार करता है और एक सम्पूर्ण शारीरिक मुद्रा देता है। ईश्वर का ध्यान कर पूरे मनोयोग से योग साधना करने से व्यक्ति का अनंत ऊर्जा से साक्षात्कार होता है।

 केन्‍द्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने योग के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, केंद्रीय विद्यालय समिति, एसईसीएल प्रबंधन, पत्रकारों एवं उपस्थित नागरिकों को बधाई दी है । उन्होंने उपस्थित नागरिकों से आग्रह किया कि योग को आत्मसात कर जीवन में ख़ुशहाली लायें । केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में केन्‍द्रीय ग्रामीण विकास और  पंचायती राज मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री अमित शुक्ला, उपसचिव श्री संजय कुमार, कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, एसडीएम श्री अभिषेक कुमार, क्षेत्रीय महाप्रबंधक एसईसीएल हसदेव क्षेत्र श्री संजय कुमार मिश्रा, पूर्व विधायक मनेन्द्रगढ़, श्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व विधायक भरतपुर श्रीमती चंपा देवी पावले, जनप्रतिनिधि तथा अन्य नागरिको ने सामूहिक रूप से  योगाभ्यास किया । इस वर्ष एक विश्व एक स्वास्थ्य की थीम पर आधारित हर घर आंगन योग के सन्देश के साथ योग दिवस मनाया गया ।