Home छत्तीसगढ़ 9वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रायपुर रेल मंडल में योग...

9वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रायपुर रेल मंडल में योग प्रदर्शन

0

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने योग किया

रायपुर – 21 जून को नवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत देश के साथ-साथ पूरे विश्व के कई देशों में भी योग के कार्यक्रम आयोजित किया गया। 9वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार की उपस्तिथि में बी एम् वाय- भिलाई-चरौदा में योग शिविर में योग का आयोजन किया गया जिसमे दपूमरे मजदूर कांग्रेस यूनियन से मंडल समन्वयक डी. विजय कुमार सहित यूनियन के सदस्य रायपुर रेल मंडल के कर्मचारी उपस्थित रहे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2023 बुधवार को रेलवे सामुदायिक भवन में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री लोकेश विश्नोई, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री आशीष मिश्रा, उपाध्यक्षा सेक्रो श्रीमती शिखा विश्नोई सहित सेक्रो पदाधिकारी,  वरिष्ठ अधिकारी एवं रेल कर्मचारी भारत स्काउट व गाइड के सदस्य  अंतराष्ट्रीय योग दिवस में सम्मलित हुए। रायपुर मंडल के अन्य उपक्रमों, स्टेशनों पर भी रेल कर्मियों को योग क्रियाओं का अभ्यास कराया गया ।

              कार्यक्रम में योग प्रशिक्षण (आर्ट ऑफ़ लिविंग शिक्षक, आहार विशेषज्ञ , चिकित्सक और आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक, समग्र स्वास्थ्य केंद्र चला रहे हैं) आर्ट आफ लिविंग की प्रशिक्षिका श्रीमती पूजा गोयल, श्री अमर लालवानी द्वारा दिया गया तथा सहयोगी के रूप में हितेश लालवानी और हर्ष अग्रवाल उपस्थित थे। लगभग 115 रेलवे अधिकारी/कर्मचारी तथा उनके परिवाजनों ने योग व ध्यान किया तथा उसके लाभ से परिचित हुए। कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री लोकेश विश्नोई ने योग को जीवन के लिए महत्वपूएर्ण बताते हुए मंच पर योग प्रशिक्षक के साथ स्वयं कुशलता से योग करके सबका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक अधिकारी श्रीमती निकिता अग्रवाल द्वारा दिया गया। वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग इस थीम पर आधारित कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रीति राजवैद्य द्वारा किया गया।