Home छत्तीसगढ़ आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का 56 वा मुनि दीक्षा दिवस आज डोंगरगढ़...

आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का 56 वा मुनि दीक्षा दिवस आज डोंगरगढ़ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा

0

डोंगरगढ़ – अत्यंत हर्ष का विषय है कि दिनांक 23/05/2023 दिन शुक्रवार तिथि आषाढ मास शुक्ल पक्ष तिथि पंचमी को श्री दिगंबर जैन चंद्रगिरि अतिशय तीर्थ क्षेत्र डोंगरगढ़ में संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का 56 वा मुनि दीक्षा दिवस मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जिसमे प्रातः 8 बजे भगवान का अभिषेक, शांति धारा, पूजा आदि कार्यक्रम होगा | तत्पश्चात आचार्य श्री कि पूजा प्रातः 9 बजे होगी | इसी उपलक्ष्य मे ट्रस्ट द्वारा आम जनता एवं आस पास के ग्रामीण एवं शहरी लोगो के लिए प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्रसादी भोज (भंडारा) का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सम्मिलित होकर प्रसादि ग्रहण करे | उक्त जानकारी श्री दिगंबर जैन चंद्रगिरि अतिशय तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष सेठ सिंघई किशोर जैन ने दी है एवं सभी से भंडारे मे सम्मिलित होने की अपील की है |