Home छत्तीसगढ़ उधान में लगा शीतल जल हेतु वाटर कूलर

उधान में लगा शीतल जल हेतु वाटर कूलर

0

रायपुर – शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 स्थित महाराष्ट्र मंडल उधान  में रोटरी क्लब ऑफ रायपुर क्वींस के सहयोग से शीतल एवम शुद्ध जल हेतु वाटर कूलर स्थापित किया गया।इस अवसर पर संस्था ने मुख्य अतिथि के रूप में  आमंत्रित किया इस हेतु संस्था की अध्यक्ष निशा अग्रवाल जी, मोनिका जग्गी जी सहित  समस्त मातृ शक्ति सदस्यों के प्रति हृदय आभार व्यक्त करते है।इस शीतल जल के उपयोग से उधान में आने वाले नागरिकों को बहुत लाभ मिलेगा।