Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत बिरगांव एवं टेकारी में 120 जोड़ी...

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत बिरगांव एवं टेकारी में 120 जोड़ी बधे शादी के बंधन में

0

रायपुर – मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आज ग्रामीण विधानसभा एवं धरसीवा विधान सभा के अंतर्गत बिरगांव बंजारी मंदिर परिसर एवं टेकारी में लगभग 120 जोड़ें शादी के बंधन में बंधे आपको बता दें कि प्रदेश में लगातार अभी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न हो रहा है इस योजना के तहत कुल 50 हजार का प्रावधान है जहां जोड़े को 21 हजार खाते में आयेगा वही बाकी सामान भी उपहार के रूप में दिया जा रहा है।जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से बेटियों के विवाह की चिंता दूर हुई है। नवविवाहित दंपत्तियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी वर्गो के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। किसान, मजदूर, युवा, बुजुर्ग सहित सभी वर्ग विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।  प्रदेश के मुखिया ने गरीब परिवारों की चिंता करते हुए उनके बेटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत राशि को 25 हजार रूपये से बढ़ाकर 50 हजार रूपये किया। इससे विवाह के समय होने वाले खर्च और जरूरी तैयारियों की चिंता दूर हो गई। जिससे कमजोर एवं गरीब परिवारों के बेटियों के विवाह में होने वाले खर्च की भी बचत हो रही है। जिले में आयोजित सामूहिक कन्या कार्यक्रम में 120 बेटियों के हाथ पीले हुए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धरसीवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा,बीरगांव महापौर नंद लाल देवांगन, ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी, एमआईसी सदस्य इकराम अहमद, संतोष साहू, धनु बंदे,सहित पार्षदगण एल्डरमैन एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।