Home छत्तीसगढ़ श्रीमति चंपादेवी इंदिरा देवी जैन चेरिटेबल ट्रस्ट रायपुर द्वारा संघर्षशील माताएं एवं विभिन्न क्षेत्रों  में...

श्रीमति चंपादेवी इंदिरा देवी जैन चेरिटेबल ट्रस्ट रायपुर द्वारा संघर्षशील माताएं एवं विभिन्न क्षेत्रों  में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाये हुई सम्मनित

0

रायपुर – आज छत्तीसगढ़ क्लब सिविल लाइन में श्रीमती चंपा देवी इंदिरा देवी जैन चेरिटेबल ट्रस्ट  रायपुर द्वारा  संघर्षशील  माताओं एवं विभिन्न क्षेत्रों  में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं  का सम्मान किया गया  विशेष अतिथि श्रीमती आभा बघेल अध्यक्ष  वयं फाउंडेशन ट्रस्टी  श्री कमलेश जैन  कार्यक्रम प्रभारी पीयूष जैन सरस्वती शिशु मंदिर टिकरापारा की प्रधानाचार्य श्रीमति हेमलता यादव  वरिष्ट शिक्षिका श्रीमती सीमा वर्मा तुलसी श्रीवास  श्रीमति सुरेखा कौशिक कुमारी आरती गोस्वामी अमिता  यादव कुमारी माधुरी सेन श्रीमति सुनीता यादव आदि उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरआत अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षिकाओं द्वारा दीप वंदना एवं सरस्वती वंदना कर किया गया कार्यक्रम में संघर्षशील माताओं में श्रीमती अनुराधा दुबे श्रीमती अर्पिता राठौर  श्रीमती रीना धुर्व श्रीमती संगीता धुरंधर श्रीमती बलवंत कोर बल विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं में  कला संस्कृति फ़िल्म में श्रीमती गोपा सान्याल चिकित्सा में डॉ हर्षिता शुक्ला  खेल में अनामिका अरमो  पशु सेवा में डॉ  नाजिमा  बेगम  समाज सेवा में कृति राठौर महिला सशक्तिकरण में डॉ भवानी प्रधान का का सम्मान  श्री फल साल एवं मोमेन्टो  प्रमाण पत्र देकर किया गया मंच का संचालन  श्रीमती मंजूषा तिवारी द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन ट्रस्टी श्री कमलेष जैन जी द्वारा किया गया सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया