Home छत्तीसगढ़ विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने तेलीबांधा शासकीय कन्या स्कूल में शाला प्रवेश...

विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने तेलीबांधा शासकीय कन्या स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव के साथ दिया 10 लाख की सौगात

0

रायपुर – उत्तर विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल कुलदीप सिंह जुनेजा ने तेलीबांधा स्थित शासकीय  पूर्व माध्यमिक कन्या शाला के प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए श्री जुनेजा ने क्षेत्र जनप्रतिनिधि पार्षद सीमा संतोष साहू एवम प्रधान पाठक की उपस्थिती में छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर, तिलक लगाकर गणवेश एवम पाठ्य पुस्तक वितरित कर बच्चो को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही  विभिन्न निर्माणधीन विकास  कार्यों की समीक्षा की जिसमे रंग रोगन कार्य ,शौचालय निर्माण एवम बरसात के पूर्व छत जीर्णोधार कार्य ,प्रांगण पर फ्लोरिंग खिड़की दरवाजों के मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द तय समयावधि में  पूर्ण करने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया इंजिनियर को सतत विकास कार्यों  निगरानी कर कार्यों की समीक्षा करने को कहा इसके अलावा 5 लाख के आंगनबाड़ी केंद्र जीर्णोधार कार्य के लिए कार्य लंबित की शिकायत पर विधायक ने नाराजगी जताई एवम कहा की अगर विलंब हो रही है तो नोटिस देकर कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करने के लिए अधिकारियो को निर्देशित किया स्कूल में 8 सीलिंग पंखे लगाने के लिए ठेकेदार को निर्देशित दिए,साथ ही क्षेत्र में संचालित हमर क्लिनिक के संचालन में उपलब्ध सामग्री के आपूर्ति में चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर मिथलेश चौधरी से फोन पर बात कर समानों की उपलब्धता एवम व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित कियाश्री जुनेजा ने क्षेत्र पार्षद सीमा संतोष एवम स्कूल प्राचार्य द्वारा ध्वजारोहण चबूतरा निर्माण कार्य के लिए मांग ,स्कूल के एक ओर आहता निर्माण की मांग पर जल्द पूर्ण करने के लिए आश्वस्त किया क्षेत्रवासियों की मांग पर पूर्व पार्षद ठाकुर राम एवम एल्डरमैन सुनील छतवानी ने तेलीबांधा स्कूल को आत्मानंद में उन्नयन की मांग की जिस पर श्री जुनेजा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराने की बात कही इस अवसर पर पार्षद सीमा संतोष साहू,पूर्व पार्षद ठाकुर राम साहू ,एल्डरमैन सुनील छतवानी,राजेश चौबे,प्रधान पाठक डॉ.गीता वर्मा,अमरजीत कौर,संदीप बारले ,केशव पांडे, जिब्राइल खान, शेख जुम्मन,गोपाल कुर्रे, शिक्षकगण उषा चंद्रसेन,मनोरमा शर्मा,स्वाति दवे,प्रतिमा तिवारी,छाया चौरसिया,पूर्णिमा साहू,केशव राम साहू सहित छात्र छात्रा उपस्थित रहे।