Home छत्तीसगढ़ भूपेश को याद आ गई 08 में विजय बघेल से मिली हार-विजय...

भूपेश को याद आ गई 08 में विजय बघेल से मिली हार-विजय शर्मा

0

मुख्यमंत्री के बयान पर भाजपा का पलटवार

रायपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा महामंत्री विजय शर्मा ने सांसद विजय बघेल को भाजपा संकल्प पत्र समिति के संयोजक नियुक्त किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया पर पलटवार करते हुए कहा है कि भूपेश बघेल को वर्ष 08 में विजय बघेल से मिली हार याद आ गई है। विजय बघेल की योग्यता से अच्छी तरह परिचित भूपेश बघेल उन्हें इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा संकल्प पत्र समिति का संयोजक बनाए जाने से बौखला गए हैं। उन्हें भय सता रहा है कि जिन विजय बघेल ने वर्ष 2019 के चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग की संसदीय निर्वाचन सीट पर पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा अंतर से जीत हासिल की है, उनका मुकाबला अब विधानसभा चुनाव में कैसे कर पाएंगे। भूपेश बघेल और कांग्रेस के दुर्ग संसदीय क्षेत्र के सारे कांग्रेसी नेता विजय बघेल के सामने बौने साबित हो चुके हैं।

प्रदेश भाजपा महामंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन में किसे क्या जिम्मेदारी देती है, यह भाजपा का विषय है। भूपेश बघेल को भाजपा के आंतरिक मामलों में दखल देने की न तो कोई जरूरत है और न ही उन्हें इसका कोई अधिकार है। वे अपनी पार्टी में मची महाभारत के शकुनि बने हुए हैं और भाजपा के फैसलों पर बिना वजह टीका टिप्पणी करते हैं। यह उनकी बौखलाहट है कि भाजपा ने सांसद विजय बघेल को कांग्रेस के झूठे चुनावी वादों के मुकाबले ठोस जन हितैषी संकल्प पत्र बनाने के लिए चुना है। सांसद विजय बघेल से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इतना डर क्यों रहे हैं। भूपेश बघेल को खुद पर भरोसा नहीं रहा। वह भरोसे के सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं लेकिन जिस व्यक्ति को खुद पर भरोसा नहीं है वही प्रतिद्वंद्वी पार्टी के चुनावी संचालन की प्रक्रिया में दखल देने की कोशिश कर रहा है।