Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा मनाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा मनाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा

0

रायपुर – राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग) क्षेत्रीय कार्यालय, द्वारा 1 जुलाई,2023 से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। केंद्र सरकार ने द्वारा पेयजल और स्वच्छता विभाग, जलशक्ति मंत्रालय को  स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के लिए नोडल विभाग घोषित किया है । इस अवसर पर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के उपमहानिदेशक श्री रोशनलाल साहू ने कहा कि,  इस स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत 1 जुलाई 2023 से स्वच्छता अभियान से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जो 15 जुलाई 2023 तक जारी रहेंगे। इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों को अपने आवास एवं कार्यस्थल के आस पास सफाई रखने हेतु प्रेरित करना है। साथ ही आम नागरिक की भी यह ज़िम्मेदारी है कि वे अपने आसपास के वातावरण में स्वच्छता बनाएँ रखने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु यथाशक्ति योगदान करें। उन्होनें इस बात पर बल दिया कि यह अभियान सतत जारी रखा जाना चाहिए । 

उल्लेखनीय है कि सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, के  मूल्य सांख्यिकी प्रभाग द्वारा मूल्य संग्रहण केन्द्रों बोरसी में बाजार में आने वाले ग्रामीणों तथा दूकानदारों को अपने आसपास तथा घर एवं गाँव में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आज दिनांक 11-07-2023 को स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसके साथ ही जनपद पंचायत फिंगेश्वर की अध्यक्षा श्रीमति पुष्पा जगन्नाथ साहू की उपस्थिती में ग्राम पंचायत के पंचों एवं जय छत्तीसगढ़ महिला स्वच्छता समूह के सहयोग से ग्राम पंचायत बोरसी में स्वच्छत्ता अभियान का कार्यक्रम संचालित किया गया तथा पंचायत परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । शासकीय हाइस्कूल बोरसी में प्राचार्या श्रीमति सोनाली पवार एवं सभी शिक्षकों तथा छात्रों द्वारा राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ शाला परिसर में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा वृक्षारोपण कर पर्यावरण  के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाने का संकल्प किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के श्री पी एल सोनवानी, सहायक निदेशक, श्री आर के श्रीवास्तव एवं श्री ओ पी साहू वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी सहित श्री ओ पी सिंह, अमित मिश्रा, गोपाल सिंह ने भाग लिया। सर्वे पर्यवेक्षक  श्री जी आर बाघमारे, श्री एस एल पेण्ड्रे, श्री टेकराम लोधी तथा सर्वे प्रगणक ज्योतिलता खंडेल एवं ललित साहू ने भी स्वच्छता अभियान में भाग लिया। स्वच्छता अभियान में उप सरपंच श्री कृष्ण कुमार साहू, ग्राम पंचायत बोरसी के सचिव श्री चेतन साहू तथा श्री जगन्नाथ साहू, श्री बोधन साहू  सहित दूकानदारों  ने भी भाग लिया तथा अपने ग्राम, बाजार एवं अपने आसपास के क्षेत्रों में  स्वच्छत्ता बनाए रखने का संकल्प लिया ।