Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने ली एनजीटी टास्क फोर्स समिति की बैठक

कलेक्टर ने ली एनजीटी टास्क फोर्स समिति की बैठक

0

कोरिया – कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में जिला राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) टास्क फोर्स समिति की बैठक 10 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, सचिव जिला विविध प्राधिकरण श्री मोहन सिंह कुर्राम, अपर कलेक्टर श्रीमति नंदनी साहु, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर/चरचा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के नियमानुसार नगरीय निकायों द्वारा डोर दू डोर अपशिष्टों के संग्रहण एवं परिवहन, अपशिष्टों के एस.एल.आर.एम सेन््टर्स एवं कम्पोस्टिंग शेड, प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग्स, ई-वेस्ट के संग्रहण एवं रिसाईकलिंग, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु लैण्ड फिल साईट, नगरीय निकाय क्षेत्र से उत्पन्न निर्माण एवं विध्वंस, निकाय क्षेत्र से जनित द्रव अपशिष्टों के उपचार एवं ध्वनि प्रदूषण के रोकथाम के संबंध में विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।