स्व. जसराज बरडिया की स्मृति में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 16 जुलाई को
रायपुर – राजधानी रायपुर के सुप्रसिद्ध एटी ग्रुप का हॉस्पिटल 16 जुलाई रविवार से दुर्ग में शुरू हो रहा है। अमायरा पैलेस गंजपारा दुर्ग में शुरू होने जा रहे “जस डे केयर हॉस्पिटल”में सभी प्रकार के टेस्ट की सुविधा होगी। उपलब्ध सेवाएं में डिजिटल एक्स-रे, ईसीजी,ईईजी, संपूर्ण खून जांच- पेशाब जांच किडनी जांच, लिवर जांच एवं थाईराइड जांच खून के द्वारा की जाएगी। सही जांच, सही समय और सही दाम पर यहां स्वास्थ्य सेवाएं उलब्ध होगी। साथ ही सभी प्रकार की दवाइयों पर 10 से 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी। आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (8770754496) अस्पताल ने जारी किया है । एटी ग्रुप के संचालक अशोक बरडिया ने बताया कि स्वर्गीय जसराज बरडिया की पुण्य स्मृति में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 16 जुलाई रविवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगा। समय पर रजिस्ट्रेशन कराकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया जा सकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अरुण वोरा, महापौर दुर्ग धीरज बाकलीवाल,अतिथि पार्षद ऋषभ जैन होंगे।
अशोक बरडिया ने बताया कि शिविर में मुफ्त डॉक्टर परामर्श, शुगर और बीपी की जांच एवं बाकी सभी प्रकार की खून की जांच रियायती दरों पर की जाएगी। जस डे केयर हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर सही जांच सही समय और सही दाम में बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है । आम जनों से अपील है कि रविवार को होने जा रहे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ लें । बरडिया ने बताया कि अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम सेवा देगी। इनमें डॉ आशीष जैन पीडीअट्रिशन ,डॉ अनुपम लाल हड्डी रोग विशेषज्ञ,डॉक्टर अरुण निकोसे मेडिसिन गेस्ट्रो, डॉक्टर अरुणा निकोसे स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉक्टर आकाश नेमा मनोचिकित्सक, डॉ मनीष चौरसिया न्यूरो सर्जन, डॉक्टर सौरभ शिरगुपे.हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अरिहंत गोलछा ऑर्थोडेंटिस्ट/ डेंटल सर्जन,डॉक्टर चंद्रहास फिजियोथैरेपिस्ट और डॉ वनश्री सिन्हा नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन शामिल हैं।