Home छत्तीसगढ़ मोर वार्ड स्वच्छ वार्ड, मोर वार्ड 5 स्टार वार्ड

मोर वार्ड स्वच्छ वार्ड, मोर वार्ड 5 स्टार वार्ड

0

शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30

रायपुर – आपको यह बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है की नगर पालिका निगम रायपुर द्वारा वार्ड स्तर पर स्वच्छता प्रतिस्पर्धा रखी गई है ।हमारा वार्ड प्रथम स्थान पर आए इस हेतु आप सभी से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार का कचरा सड़क में या नाली में ना फेंके हम आप सभी के सहयोग से सफाई मित्रों के विशेष कार्यों एवम महत्वपूर्ण सहयोग से निश्चित रूप से नगर पालिका निगम रायपुर में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे ,और आपसे लगातार साझा भी करेंगे कि किस तरह के स्वच्छता से संबंधित कार्य हमारे वार्ड में रहे हैं।उम्मीद है की आप सभी का आशीर्वाद स्नेह बना रहेगा ।

– सुमन राम प्रजापति पार्षद