Home छत्तीसगढ़ बरसते पानी में भी आंदोलन को सफल बनाया आभार

बरसते पानी में भी आंदोलन को सफल बनाया आभार

0

रायपुर – आज उत्तर विधानसभा के समस्त वरिष्ठ नेताओं एवम कार्यकर्ता साथियों द्वारा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न मांगो को ले कर क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं समस्याओं के संबध में कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया गया। इस दौरान हमारे शंकर नगर वार्ड से बड़ी संख्या में मातृ शक्ति एवं हमारे वार्ड के जागरूक नागरिक बरसते पानी में भी आंदोलन में पंहुचे और आंदोलन को सफल बनाया आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते है ।

– सुमन राम प्रजापति “पार्षद”