Home छत्तीसगढ़ बी पी पुजारी स्कूल के शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए...

बी पी पुजारी स्कूल के शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक जुनेजा महापौर एवम एम आई सी सदस्य आकाश तिवारी

0

रायपुर – समस्त विद्यालयों में नए शिक्षण सत्र का शुरुवात हो गई है इसी तारतम्यता में रवि शंकर शुक्ल वार्ड स्थित बी पी पुजारी स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर एवम क्षेत्र पार्षद एवम एम आई सी सदस्य आकाश तिवारी जी अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक श्री  कुलदीप जुनेजा एवम महापौर एजाज ढेबर,पार्षद आकाश तिवारी ने नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई साथ  नवींन पाठ्य पुस्तक वितरित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी इनके साथ साथ विद्यालय  एवम राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश में ख्याति अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी जो की अति मनमोहक थी श्री जुनेजा ने पार्षद आकाश तिवारी एवम शिक्षकों के साथ शाला प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया छत्तीसगढ़ शासन के सरस्वती सायकल योजना के तहत् 6छात्रों को सायकल वितरण किया श्री जुनेजा ने  छात्र छात्राओं को सदैव अच्छे नियति से अच्छे कर्म करते हुए बिना फल की इच्छा करते हुए अपने मेहनत में जान लगाने को कहा साथ ही उन्होंने कहा की मेहनत के बिना इस दुनिया में कुछ नही मिलता शिक्षको का सम्मान करो इनसे ही आपका भविष्य उज्ज्वल होगा इन व्यक्तव्यो के साथ श्री जुनेजा ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर, एम आई सी सदस्य एवम पार्षद आकाश तिवारी,प्राचार्य अंजू सूद , कमल ग्रीतलहरे,गौतम यादव,निखिल प्रधान ,देवा विनोदिया,आदित्य साहू, सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवम छात्र छात्रा उपस्थित रहे ।