Home छत्तीसगढ़ आशा देवी रेखचन्द लुनिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा न्यू विजन पब्लिक स्कूल देवपुरी में नेत्र...

आशा देवी रेखचन्द लुनिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा न्यू विजन पब्लिक स्कूल देवपुरी में नेत्र जांच शिविर

0

रायपुर – आशा देवी रेख चंद लुनिया चेरिटेबल ट्रस्ट रायपुर द्वारा आज  ए एस जी  नेत्र चिकित्सालय की टीम ने न्यू विजन पब्लिक स्कूल देवपुरी के छात्र छात्राओं  का निःशुल्क परिक्षण  किया एवं परामर्श दिया गया  एवं आंखों से बचाव का उपाय बताया इस शिविर में प्रमुख रूप से पीयूष जैन श्रीमती सुनीता साहू  संचालिका न्यू विजन पब्लिक स्कूल देवपुरी शाला की प्राचार्या श्रीमति एकता शुक्ला एवं विद्यालय की  शिक्षिकाये ऐ एस जी नेत्र चिकित्सालय टीम से श्री शोभराम पटेल श्री सचिन साहू विनोद कुमार भूषण कुमार आदि विसेष रूप से उपस्थित थे ।