रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के अधीक्षण अभियन्ता ने जानकारी दी है कि अमृत मिशन योजना के तहत डंगनिया जलागार से बिछायी गयी नवीन पाईप लाईन से मई 2023 से टेस्टिंग का कार्य प्रगति पर था, जिसके तहत आसपास के सभी क्षेत्रों में आ रही परेशानियों को ठीक कराया गया। इस कमाण्ड एरिया अंतर्गत डंगनिया बस्ती, शांती विहार, डूंगाजी कॉलोनी, कृष्णा नगर, सोनकर पारा, डंगनिया बाजार क्षेत्र, रोहीणीपुरम, सुन्दर नगर, मैत्रीनगर, ओम सोसायटी, भीम नगर, चन्द्रशेखर नगर, अश्वनी नगर, हनुमान नगर, लाखेनगर, बंधवापारा, लोहार चौक एवं खो-खो तालाब क्षेत्र में पाईप लाईन बिछाया जाकर घरेलु नल कनेक्शन प्रदान किया गया है। अमृत मिशन योजनांतर्गत उपरोक्त वर्णित क्षेत्रों में घरेलु नल कनेक्शन एवं टेस्टिंग एवं कमिशनिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसलिये दिनांक 1 अगस्त 2023 से सुबह एवं शाम को नियमित जलप्रदाय प्रारंभ किया जा रहा है।
यदि कोई हितग्राही किसी कारणवश घरेलु नल कनेक्शन प्राप्त नहीं किये हैँ, तो दिनांक 7 अगस्त 2023 तक जोन क.-05. ईदगाहभाठा पानी टंकी के नीचे कार्यालयीन समय में श्री चितेश यादव, कार्य सहायक, मोबाइल नम्बर 6267643840 से संपर्क कर सम्पत्ति कर एवं आधार कार्ड की छायाप्रति अविवार्य रूप से जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। इस अवधि के पश्चात् अमृत मिशन योजना से इन क्षेत्रों में नल कनेक्शन प्रदान नहीं किया जावेगा। उक्त हितग्राहियों को निगम के पूर्ववत् नल कनेक्शन के नियमानुसार कार्यवाही कर ही घरेलु नल कनेक्शन दिया जावेगा। नियमित जलप्रदाय के दौरान नागरिकों के नलों में जलापूर्ति कम आने, प्रेशर की कमी एवं लीकेज होने की स्थिति में जोन क-05 ईदगाहभाठा पानी टंकी के नीचे कार्यालयीन समय (सुबह 10:00 बजे से शाम 05:30 बजे) में श्री चितेश यादव, कार्य सहायक, मोबाइल नम्बर 6267643840 से संपर्क कर सूचना दी जा सकती है।