Home छत्तीसगढ़ ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के निःशुल्क नेत्र एवं जांच शिविर में 340...

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के निःशुल्क नेत्र एवं जांच शिविर में 340 मरीज लाभान्वित

0

1 बच्ची में मल्टीपल बीमारी 7 लोगो मे गंभीर नेत्र रोग और 60 में मोतियाबिंद की शिकायत मिली

बिलासपुर – सूफी-संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के महीना उर्स के मौके पर शनिवार को सामाजिक संस्था “ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन” बिलासपुर संभाग के द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन लुतरा शरीफ दरगाह परिसर में किया गया। शिविर में रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक मोहम्मद फिरोज एवं शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपत,मस्तूरी के चिकित्सक डॉ. डीआर यादव की टीम ने मोबाइल आई चेकअप यूनिट के आधुनिक मशीनों के माध्यम से 3 सौ 40 महिला,पुरुष एवं बच्चों का सफल नेत्र परीक्षण किया । इस दौरान मरीजों को फ्री में दवाइयां बांटी गई वही 1 सौ 20 जरूरतमंद लोगों में निःशुल्क चश्मा का वितरण भी गया है। 

मस्तूरी विकासखंड के नवनियुक्त अनुविभागीय अधिकारी एवं लुतरा शरीफ दरगाह प्रभारी बजरंग सिंह वर्मा, डिप्टी कलेक्टर जिला उप-निर्वाचन अधिकारी महेश कुमार शर्मा ने ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन संस्था के चेयरमेन मोहम्मद सिराज, संभाग प्रभारी हाजी मोहम्मद जुबैर और दरगाह के व्यवस्था प्रभारी हाजी मोहम्मद इक़बाल हक़ एवं रोशन खान के साथ शिविर स्थल का निरीक्षण किया और डॉक्टरों से मरीजों के विषय मे जानकारी ली। अधिकारियों ने संस्था द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य के लिए खूब सराहना की और पूरी टीम को बधाई दिया । फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद सिराज और संभाग प्रभारी हाजी मोहम्मद जुबैर ने बताया कि हमारा संगठन ख़िदमत ए ख़ल्क, के उद्देश्य से काम करती है। उन्होंने ख़िदमत-ए-खल्क का अर्थ समझाते हुए बताया कि वह सेवा जो ईश्वर को राजी करने के लिए परिवार की ज़िम्मेदारियों को निभाते हुए उसमें से कुछ वक्त और पैसे निकाल कर जरूरतमंदों की निःस्वार्थ सेवा करना ही ख़िदमत-ए-खल्क कहलाती है। हमारा संगठन पिछले 7 वर्षों से यह कार्य पूरे प्रदेश में करते आ रही है। संस्था के मानव सेवा को देखते हुए कई समाजसेवी लोग संस्था के साथ जुड़कर पर्दे के पीछे से सेवा कार्य मे अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि संस्था का वितार प्रदेश के सभी जिलों में किया जा रहा है । शिविर को सफल बनाने में संस्था के सचिव फहीम अंसारी, शादाब खान, शाज़ी रशीद, वसीम रिज़वी, इरफान सुल्तान, शाबान खान,राहुल मुगल, अतहर हुसैन, शाकिब खान, महफूज़ अली, तौशिफ खान, इदरीश खान, रोशन खान, हाजी शमेशर अशरफी तथा संस्था की महिला विंग हमशीरा ग्रुप के शहनाज परवीन,आमना बेगम, नूरजहां बेगम सहित पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।

जांच में 1 बच्ची को मल्टीपल बीमारी 7 मे गंभीर नेत्र रोग और 60 लोगो को मोतियाबिंद

नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर मोहम्मद फिरोज ने बताया कि शिविर में जांच के दौरान एक 13 साल की बच्ची में मल्टीपल बीमारी पाई गई है जिसका शरीर कई तरह की गंभीर बीमारियों से ग्रषित है इसके अलावा 7 ऐसे लोग भी मिले है जिनकी आंखे पूरी तरह से कुछ दिनों में दिखना बंद हो जाएगी इन सभी लोगो की आर्थिक स्थिति अच्छी नही है। संस्था ने इन्हें छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल रायपुर बुलवाया है ताकि सभी लोगो का निशुल्क इलाज कराई जा सके। शिविर में 60 लोगो की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत मिली है उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई। 

संस्था ने अधिकारी, सामाजिक संगठन,पत्रकार डॉक्टर एवं हाजियों का किया सम्मान

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन एवं दरगाह प्रबंधन ने संयुक्त रूप से इस वर्ष हज से वापस आये 28 हाजी, हज्जनों के अलावा एसडीएम मस्तूरी बजरंग सिंह वर्मा, डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा, सीपत टीआई नरेश चौहान, रतनपुर दरगाह के चेयरमेन हाजी अखलाक खान, सीपत प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय, मुस्लिम जमात अध्यक्ष हाजी अब्दुल करीम, हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह और दादी अम्मा दरगाह के खादिम, मेडिकल यूनिट की टीम तथा सहायक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर रायपुर शोएब अहमद खान, डीएसपी फरहान कुरेशी एवं दरगाह व्यवस्था प्रभारी हाजी मोहम्मद इकबाल हक का मंच के माध्यम से साल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के संभाग सह- प्रभारी रियाज़ अशरफी ने किया।

धर्म गुरु सैय्यद मोहम्मद नूरानी मियां ने मुल्क व प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी

उत्तर प्रदेश के किछौछा शरीफ से आए मुस्लिम समाज के धर्मगुरु सैय्यद मोहम्मद नूरानी मियां अशरफी ज़िलानी ने दरगाह पहुंचकर चादर चढ़ाई और मंच से मुल्क एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में खुशहाली व अमन चैन की दुआ मांगी । ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से धर्मगुरु का  मोहम्मद सिराज,हाजी मोहम्मद इक़बाल हक़, हाजी मोहम्मद जुबैर, दरगाह के खादिम मोहम्मद उस्मान खान तथा फिरोज खान ने स्मृति चिन्ह भेंटकर इस्तकबाल किया।