Home छत्तीसगढ़ विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा एवम पार्षद अमितेश भारतद्वाज ने किया शक्तिनगर में...

विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा एवम पार्षद अमितेश भारतद्वाज ने किया शक्तिनगर में व्यापक जनसंपर्क

0

रायपुर – उत्तर विधानसभा के विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा अपने क्षेत्र के लिए काफी सक्रिय रहते हैं अपने कार्यकाल के दौरान हर गली मोहल्ले में अपने वार्ड के प्रति उनका एक अलग ही उत्सुकता के साथ कार्य करते है इसी तारतम्यता में उत्तर विधानसभा के काली माता वार्ड के शक्तिनगर में विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने वार्डो में पैदल चलकर क्षेत्र के लोगो से जनसंपर्क किया एवम उनके मूलभूत आवश्यकताओं से अवगत हुए रहवासियों ने भूमि अधिकार पट्टा एवम गलियों में निकासी के लिए नाली निर्माण की मांग की जिस पर श्री जुनेजा ने लोगो से कहा की नाली निर्माण कार्य की स्वीकृति दे दी है और जल्द ही औचारिकता पूरी कर कार्य प्रारंभ हो जायेगी साथ ही भू – पट्टा पर जल्द ही संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर दिलाने की बात कही इसके अलावा जल जीवन मिशन से शहर के गलियों का बुरी स्थिती पैदा हो गई है ठेकदारो के लापरवाही से सड़को की स्थिती अच्छी नहीं है जिस पर श्री जुनेजा ने  जल्द ही  सड़को को सुधारने की बात कही श्री जुनेजा ने कुष्ठ बस्ती तरुण नगर का भी दौरा किया पूर्व में यहा तालाब का सौंदर्यीकरण भी कार्य श्री जुनेजा के प्रयासों से हुआ था इस अवसर पर क्षेत्र पार्षद अमित्तेष भारतद्वाज ,पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे,हरीश जग्गी,बिरजू,सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।