Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ कला रत्न सम्मान- डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर को

छत्तीसगढ़ कला रत्न सम्मान- डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर को

0

लोक कला संस्कृति में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर को मिला छत्तीसगढ़ कला रत्न सम्मान

रायपुर – राइजिंग इंडिया कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपुर के कोर्टयार्ड मेरियट में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बॉलीवुड फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री रही । इस गरिमामय कार्यक्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी एवं लोक गायक डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर को छत्तीसगढ़ कला रत्न सम्मान से अतिथियों के कर कमल से सम्मानित किया गया। यह सम्मान लोक कला एवं रंगमंच के प्रति समर्पण तथा कला संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ.पुरुषोत्तम चंद्राकर को प्रदान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड फिल्म जगत की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री भाग्यश्री ने छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति एवं छत्तीसगढ़ी वेशभूषा, गहना सूता, रुपिया, की उन्मुक्त कंठ से सराहना की । कार्यक्रम में प्रसिद्ध एंकर अभिषेक शुक्ला जी एवं प्रतीक जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक लोककला संस्कृति के माध्यम से यहां की लोकगीत लोक नृत्य एवं नाटक रंगमंच के माध्यम से देश भर में बहुत ही सुंदर ढंग से शालीनता के साथ प्रस्तुति दे रहे हैं विगत 26 जनवरी को लाल किला नई दिल्ली में भारत पर्व के अवसर पर आपने अपनी पूरी टीम के साथ कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, इसके साथ लोकमंथन कार्यक्रम गुवाहाटी असाम, संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के माध्यम से शिलांग, अगरतला मे कार्यक्रम की प्रस्तुति दिए। नाचा गम्मत शैली में नाटक राजा फोकलवा, एवं दसमत कईना की प्रस्तुति मुंबई के एनसीपीए थिएटर, पृथ्वी थिएटर, भवंस कॉलेज, गोवा, इंदिरा कला केंद्र नई दिल्ली, भारत भवन भोपाल, विरासत महोत्सव देहरादून, दशहरा महोत्सव मैसूर, प्रवासी भारतीय दिवस बेंगलुरु, दक्षिण मध्य क्षेत्र संस्कृतिक केंद्र नागपुर के माध्यम से जयपुर, जोधपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता, चेन्नई, सहित महाकुंभ इलाहाबाद, उज्जैन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिए। कालिदास नाट्य समारोह उज्जैन, एवं देश के विभिन्न मंचो पर विगत 25 वर्षों से कार्यक्रम की प्रस्तुति देते आ रहे हैं। आपने दूरदर्शन में टेली फिल्म कौंवा लेगे कान, सारंगी, नर न्याव, बेड़ा तरिया, वसीयतनामा, फिल्मोनिया, फिल्म के चक्कर, ओढ़र, सहित छत्तीसगढ़ी गीत संगीत एवं अनेको नाटक की प्रस्तुति दिए हैं। डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर द्वारा निर्मित एवं अभिनीत शॉर्ट फिल्म स्प्लिटिंग शोल्डर का चयन कांस फिल्म फेस्टिवल फ्रांस में हुआ था इसी तरह आपके द्वारा निर्मित शॉर्ट फिल्म द गोल्ड एंड चिकन स्टोरी का चयन बी बांप इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल न्यूयॉर्क अमेरिका में हुआ था। आपके द्वारा निर्मित शॉर्ट फिल्म थर्ड जेंडर के जीवन पर आधारित फेरी टू होमो सेपियंस का चयन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल नेपाल के कमल पोखरी में हुआ। शॉर्ट फिल्म में तृतीय लिंग के जीवन एवं स्ट्रगल को दिखाया गया, जिसके अथक मेहनत एवं प्रयास को देखते हुए पूरी प्रक्रिया के पश्चात छत्तीसगढ़ शासन ने 16 थर्ड जेंडर का चयन पुलिस डिपार्टमेंट में किए। आपने छत्तीसगढ़ के सभी लोकोत्सव एवं महोत्सव चक्रधर महोत्सव रायगढ़, सिरपुर, राजिम कुंभ, राज्योत्सव सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, जाजल्यदेव महोत्सव जांजगीर,मल्हार महोत्सव, बिलासा महोत्सव बिलासपुर, भोरमदेव महोत्सव जैसे महान मंचों पर आपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दिए हैं ।