Home छत्तीसगढ़ मैटस विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पुस्तकालय अध्यक्ष दिवस संपन्न

मैटस विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पुस्तकालय अध्यक्ष दिवस संपन्न

0

रायपुर – मैटस विशवविद्यालय के मैटस स्कूल ऑफ लाइब्रेरी साइंस विभाग द्वारा राष्ट्रीय पुस्तकालय अध्यक्ष दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यार्थियों के लिए भाषण स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भागीदारी की और अपने भाषण कला का प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि प्रथम भारतीय विश्वविद्यालय पुस्तकालय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. एस आर रंगनाथन के जन्मदिवस पर प्रतिवर्ष 12 अगस्त को पुस्तकालय अध्यक्ष दिवस मनाया जाता है । पुस्तकालय विज्ञान के जनक पद्ममश्री डॉ. एस आर रंगनाथन के 132 वीं जयंती के अवसर पर पुस्तकालय एवं सूचना विभाग द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्म दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों सहित प्राध्यापकगण मौजूद रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कल्पना चंद्राकर विभागाध्यक्ष मैटस स्कूल ऑफ लाइब्रेरी साइंस विभाग द्वारा किया गया । विशिष्ट अतिथि के रूप में मैट्स विश्वविद्यालय के कुलसचिव गोकुल नंदा पंडा , शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ. विजय भूषण नाग उपस्थित थे । भाषण प्रस्तुतीकरण में छात्रों द्वारा पुस्तकालय विज्ञान में डॉक्टर रंगनाथन महोदय के जीवन के चुनिंदा पहलुओं के बारे में विवरण बताया गया। पुस्तकालय विज्ञान के 5 नियम एवं उनके विभिन्न कृतिव पर व्याख्यान दिया गया, जो पाठकों के लिए आज भी प्रासंगिक है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव गोकुल नंदा पंडा ने सूचना उपयोगकर्ताओं की आवश्यकताओं को पूरा करने और आने वाली चुनौतियों से निपटने की तैयारी के बारे में विस्तार से अपने उद्बोधन में स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जो भौतिक ग्रंथ है उससे अधिक आभासी पुस्तकालय का स्वरूप दिखाई दे रहा है जिसमें सूचना आवश्यकता और सूचना प्रदाता दोनों के लिए भविष्य की राह आसान होगी, उन्होंने कहा कि हम सभी को आज आने वाली तकनीकी संसाधनों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। साथ ही नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेशित  विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रिये पगारिया, कुलपति प्रोफेसर डॉ. के पी यादव, उपकुलपति डाॅ. दीपिका ढांढ, कुलसचिव श्री गोकुल नंदा पंडा, लाइब्रेरी कमेटी के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत मुंडेजा ने इस आयोजन की सराहना की एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर लाइब्रेरी साइंस विभाग के शिक्षकगण श्री राम प्रसाद कुर्रे, सहायक प्राध्यापक श्री संजय साहजीत, सहायक प्राध्यापक लाकेश कुमार साहू, सहायक ग्रंथपाल श्रीमती संध्या शर्मा एवं श्री गिरधारी लाल का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष एवं प्राध्यापक गण भी उपस्थित थे।