Home छत्तीसगढ़ एन एच एम एम आई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मनाया गया विश्व...

एन एच एम एम आई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मनाया गया विश्व अंग दान दिवस

0

रायपुर – अंग दान अंतिम चरण के अंग रोग से पीड़ित व्यक्ति को एक अंग का उपहार है और जिसे चिकित्षा के लिए प्रत्यारोपण की आवश्यकता होती है | WHO की वैश्विक सड़क सुरक्षा रिपोर्ट 2015 के अनुसार भारत में सड़क दुर्घटनाओं के कारण 200,000 से अधिक मौतें होती हैं। इन घातक सड़क दुर्घटनाओं में से 40-50% में मृत्यु का कारण सिर की चोट होती है, जिससे पीड़ित व्यक्ति एक संभावित अंग दाता बन सकता है। जिस बात पर जोर देने की जरूरत यह है कि अगर सड़क दुर्घटना में मृत मरीजों में से 10% भी अंग दाता बन जाते हैं, तो इससे जीवित व्यक्ति के लिए अंग दान करने की व्यावहारिक रूप से कोई आवश्यकता नहीं है । ऐसे अनेक उदहारण है जहा अंग दान के द्वारा बहुत से लोगो की जान बचाई जा चुकी है |
इसी सन्दर्भ में लोगो को जागरूक करने के लिए एनएच एमएम आई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में विश्व अंग दान दिवस मनाया गया जहा 100 से अधिक लोगो ने अंग दान करने की शपथ ली और एम एम आई नर्सिंग कॉलेज के बच्चो ने पोस्टर बना कर अंग दान देने का सन्देश दिया | कार्यक्रम में डॉ सुनील धर्मानी (सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट) , डॉ वरुण शर्मा (यूरोलॉजिस्ट) , डॉ राकेश चंद (हेड कार्डियक अनीसथिसिओलॉजी) , डॉ प्रदीप शर्मा (हेड क्रिटिकल केयर) , डॉ गौरव जोशी (गैस्ट्रो सर्जन), तपानी घोष (फैसिलिटी डायरेक्टर), डॉ अक्षय खिलेदार (सीनियर मेडिकल सुप्रींटेंडेंट), रवि भगत (मार्केटिंग हेड), धर्मा राव (जनरल मैनेजर), श्वेता पतरस (प्रिंसिपल एम एम आई नर्सिंग कॉलेज) मौजूद रहे | डॉ धर्मानी ने इस पहल की तारीफ करते हुए कहा की लोगों के बीच बहुत सारे मिथक हैं और जागरूकता की कमी है और यही कारण है कि विकसित देशों की तुलना में भारत में मृत शरीर से अंगों और ऊतकों की पुनर्प्राप्ति बहुत कम है। इसके कारण बड़ी संख्या में अंग बर्बाद हो जाते हैं जो कई लोगों को जीवन दे सकते थे। अंग दान के प्रति लोगों को जागरूक करना और इसके महत्व की बहुत आवश्यकता है।
डॉ राकेश ने कर्यक्रम में मौजूद अंग दान करने की शपथ लेने वालो को बधाई दी और कहा की अंग दान से बहुत से लोगो को नई ज़िन्दगी मिल सकती है | डॉ वरुण ने बताया की सही जानकारी भी बहुत महत्वपूर्ण है इसलिय हमे अपने शहर में भी इसके लिए ग्रुप बनाने चाहिए जिससे लोग को समय समय पर अंग दान के प्रति जानकारी साँझा की जा सके और देश में जहा अंग प्रत्यारोपण हो रहे है ऐसे संस्थानों की सही जानकारी भी प्राप्त हो सके | डॉ प्रदीप ने कहा छत्तीसगढ़ में राज्य अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (एसओटीटीओ) छत्तीसगढ़ एक शीर्ष नेटवर्किंग संगठन है जिसे 2021 में स्थापित किया गया था। SOTTO छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) के समन्वय से अंग और ऊतक प्रत्यारोपण सेवाओं की निगरानी करता है श्री तपानी घोष ने कहा की एम एम आई हॉस्पिटल लोगो में जागरूकता लाने के लिए ऐसे और भी मुहीम चलाता रहेगा उन्हें सभी प्रतियोगियों को अंग दान का सन्देश देने के लिए पुरस्कृति भी किया|