Home छत्तीसगढ़ विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा के दवाइयों के लंगर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष दीपक...

विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा के दवाइयों के लंगर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज

0

रायपुर – नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवम बस्तर के युवा सांसद श्री दीपक बैज जी विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा के देवेंद्र नगर कार्यालय पहुंचे जहां उत्तर विधानसभा के विधायक एवम कार्यकर्ताओ ने आत्मीय स्वागत किया साथ ही कार्यकर्ताओं संगठनात्मक चर्चा भी की विधायक कार्यलय स्थित दवाइयों के लंगर एवम डॉक्टर केबिन का भी अवलोकन किया श्री बैज जी ने उपलब्ध सेवाओं एवम दवाइयों के बारे में जानकारी ली एवम श्री जुनेजा के मानव सेवा को सराहा उन्होंने कहा की हमारे विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा सिख धर्म से आते है और सिख धर्म सदैव सेवा धर्म के कार्यों में आग्रणी रहते है क्षेत्र की जनता लाभान्वित हो रही है इससे बड़ी उपलब्धि एक विधायक की क्या होगी की निशुल्क दवा वितरण कर स्वाथ्य सेवा का लाभ जनता ले रही है उनका आशीर्वाद हमेशा जुनेजा जी के साथ है उन्होंने श्री जुनेजा जी को पुनीत कार्य के लिए साधुवाद भेट किया इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी संजय पाठक,जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, एम आई सी सदस्य सुरेश चन्नावर,एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ,पार्षद शीतल बोगा,एल्डरमैन देव दीवान कुर्रे, जमशेद अहमद,पप्पू बंजारे,संजय सोनी,पूर्व पार्षद ठाकुर राम साहू, जसबीर ढिल्लन,शरण राज सिंह,सेवक महानंद कमल घृतलहरे ,गौतम यादव,राजू ठाकुर, मतलूब अली,महेंद्र सेन ,चितरंगा साहू, मकरंद तांडी, गुलाब मखीजा सहित उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।