Home छत्तीसगढ़ रायपुर रोड स्थित दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष किशोर सिंघई ने स्वतंत्रता...

रायपुर रोड स्थित दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष किशोर सिंघई ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण किया

0

नवापारा राजिम – रायपुर रोड स्थित नसिया जी में दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष किशोर सिंघई ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण किया । दिगंबर जैन समाज द्वारा नसिया जी में पहली बार ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें समाज के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज द्वारा संचालित महावीर पाठशाला के नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ ही समाज की महिलाओं व सामाजिक पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सभी उपस्थित जनों ने भारत माता के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर जय घोष किया गया। तत्पश्चात बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया। ध्वजारोहण के  अवसर पर मुख्य रूप से समाज के वरिष्ठ अशोक गंगवाल, रमेश पहाड़िया, उपाध्यक्ष सुरित जैन, डॉ. राजेंद्र गदिया जी ,प्रभारी संजय पाटनी, सुनील जैन, संदीप चौधरी, सौरभ जैन ,अंकित पहाड़िया, रवि जैन, सुधीर सिंघई,अमित सिंंघई, राजुल जैन , लाभांश जैन, अनीता सिंचई , सुरेखा पहाड़िया, कुसुम चौधरी ,आभा जैन सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।सामाजिक रूप से स्वतंत्रता दिवस मनाने की नगर में सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। अध्यक्ष किशोर सिंचई ने  कहा कि सभी को अपने-अपने धर्म के साथ-साथ राष्ट्र धर्म के प्रति भी ख्याल रखना चाहिए। राष्ट्धर्म सर्वप्रथम है। सभी ने एक स्वर में प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का समवेत स्वर में संकल्प लिया।