Home छत्तीसगढ़ महापौर ऐजाज ढेबर ने रायपुर दक्षिण एवं उत्तर विधान सभा से चुनाव...

महापौर ऐजाज ढेबर ने रायपुर दक्षिण एवं उत्तर विधान सभा से चुनाव लडने को ले कर अपना आवेदन प्रस्तुत किया

0

रायपुर – आज, महापौर ऐजाज ढेबर ने रायपुर उत्तर और दक्षिण विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने की ले कर अपना आवेदन प्रस्तुत किया । महापौर ऐजाज ढेबर ने जिला कांग्रेस भवन गांधी मैदान पहुंच अपना आवेदन कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों के समक्ष रखा । इस अवसर पर उनके अनेक समर्थक और कार्यकर्ता भी मौजूद थे, जिन्होंने उनका पूरा समर्थन प्रकट किया। छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है, और इस दिशा में, कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों से आवेदन मांग रही है। महापौर ऐजाज ढेबर इस कदम के साथ अपनी सामाजिक और राजनीतिक जिम्मेदारियों को और अधिक मजबूती से निभाने की दिशा में प्रतिबद्ध हैं ।