Home छत्तीसगढ़ विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने सिविल लाइन वार्ड में किया व्यापक दौरा

विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने सिविल लाइन वार्ड में किया व्यापक दौरा

0

रायपुर – उत्तर विधानसभा के विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा अपने विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा कर रहे है सुबह वार्डो में पहुंच कर लोगो से व्यक्तिगत मिलकर उनके समस्याओं से अवगत होकर त्वरित निराकरण कर रहे है सिविल लाइन वार्ड अंतर्गत जोगीनगर में रहवासियों से भेट किया नव निर्मित शेड कार्य का निरीक्षण किया क्षेत्रवासियों ने नाली की नियमित सफाई न होने की शिकायत की जिस पर वार्ड पार्षद को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया इसके अलावा जोगी नगर के गुमटी में चाय पीने वाले क्षेत्रवासियो के साथ बैठ कर चाय के साथ क्षेत्र समस्याओं पर चर्चा किया इसके अलावा आकाशवानी सिविल लाइन में लोगो से जन संपर्क किया सब्जी वाले से आज के सब्जियो के भाव पूछे एवम महिलाओ एवम बहनों से घर के रोजी रोटी एवम महंगाई पर चर्चा की उन्होंने  केंद्र सरकार पर निशाना साधते  कहा की निम्न तो निम्न वर्गी बढ़ते महंगाई ने मध्यम वर्गीय परिवार तक को नहीं छोड़ा है हर चीज की कीमत आसमान छू रही रही है उन्होंने अपने  क्षेत्र के इंदिरा आवास में भी लोगो से भेट किया विधायक निधि से नव निर्माणधीन रंग मंच भवन का निरीक्षण किया साथ ही पूर्व में 5लाख के स्वीकृति के बावजूद स्थगित कार्य की समीक्षा की जिसे जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने के लिए आदेशित किया ।पानी आपूर्ति के लिए निगम के संबंधित अधिकारियों को अपने दौरे में ही त्वरित निराकरण करने को कहा और  खराब बोरवेल को ठीक कर पानी आपूर्ति नियमित करने को कहा बने आवासों के बीच पसरे कचरे को सफाई गैंग लगाकर सफाई के लिए निर्देशित किया इस अवसर पर संजय सोनी,शैलेंद्र नायक ,कमल घृतलहरे,विजय सिक्का,अक्कू नाग ,रोहित कुमार सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।