Home छत्तीसगढ़ श्रीमंत झा ने वर्ल्ड पैरा आर्म्रेसलिंग चैम्पियनशिप में जीता ब्रॉन्ज

श्रीमंत झा ने वर्ल्ड पैरा आर्म्रेसलिंग चैम्पियनशिप में जीता ब्रॉन्ज

0
  • मिशन चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर इसरो के महान वैज्ञानिकों को समर्पित किया मेडल

रायपुर – श्रीमंत झा ने पैरा आर्म्रेसलिंग में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। कजाकिस्तान में वर्ल्ड पैरा आर्म्रेसलिंग चैंपियनशिप में पहुँचने से पहले उन्होंने हर वो मेडल जीत लिया था, जो वो जीत सकते थे.पीआईयूएच वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए श्रीमंत झा कजाकिस्तान की निकिता चेबाकोव, जॉर्जिया की रति अराबुली से हार गए। यह आयोजन
कजाकिस्तान में 24.08.2023 से 02.09.2023 तक चलेगा उन्होंने स्पोर्ट मिनिस्टर श्री अनुराग ठाकुर और जिंदल स्टील एंड पावर के अध्यक्ष श्री नवीन जिंदल को धन्यवाद दिया बता दे की श्रीमंत का ये 42वां अंतर्राष्ट्रीय पदक हैं वो वर्ल्ड नंबर 3 और एशिया नंबर 1 पैरा-आर्म रेसलर हैं उन्होंने कहा यह पदक देश की जनता का है, लेकिन मैं इसे मिशन चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर इसरो के महान वैज्ञानिकों को भी समर्पित करना चाहता हूं मैं पदक जीतने का सारा श्रेय अपने माता-पिता और जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल
को देता हूं। उनके आशीर्वाद और समर्थन के कारण ही मैं आज इस मुकाम पर हूं ।