रायपुर – श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़े मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड मे आज 06 सितंबर 2023 बुधवार भाद्रप्रद कृष्ण पक्ष सप्तमी निर्वाण संमवत २५४९ को सोलहवे तीर्थंकर श्री शांतिनाथ जिनेन्द्राय भगवान का गर्भ कल्याणक महोत्सव धूम धाम सें मनाया गया ट्रस्ट कमेटी के उपाध्यक्ष श्रेयश जैन बालू ने बताया की आज जैन धर्म के सोलहवे तीर्थंकर श्री शांति नाथ नाथ भगवान का गर्भ कल्याणक दिवस है इस अवसर पर आज प्रातः 8.30 बजे सें श्री प्रर्श्वनाथ भगवान की बेदी के समक्ष श्री शांति नाथ भगवान का अभिषेक शांति धारा आरती पूजन कर महा अर्घ चढ़ा कर श्री शांति नाथ भगवान का गर्भ कल्याणक महोत्सव मनाया गया जिसमे समाज के धर्म प्रेमी बंधु महिलाये शामिल थी।
पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के पूर्व बड़े मंदिर मे 10 सितम्बर रविवार को सुबह 11 बजे श्री जी का मज्जन का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें बड़े मंदिर की जिन प्रतिमाओ का मज्जन समाज के धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा किया जायेगा ।