Home धर्म - ज्योतिष पूज्य बनना बड़ा खतरनाक है यदि पूज्य पुरुष ने अपने शिष्य को...

पूज्य बनना बड़ा खतरनाक है यदि पूज्य पुरुष ने अपने शिष्य को दास समझ लिया तो उसी दिन से उसकी पूज्यता खत्म हो जाएगी – सुधा सागर महाराज

0

आगरा – जिस किसी से तुम्हे इतना राग हो कि उसके लिए तुम सबकुछ छोड़ने के लिए तैयार हो, उसके राग पर मरने के लिए भी तैयार हो, ध्यान रखना एक दिन तुम उसी का नाश करोगे हरीपर्वत स्थित श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अमृत सुधा सभागार में निर्यापक मुनिपुगंव श्री सुधासागर जी महाराज ने मंगल प्रवचन को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ  दुनिया आपको कैसे लग रही है | दुनिया जो कुछ भी है वो सब आपको कैसा लग रहा है, जिनके साथ आप दुनिया मे रहते है वे सब कैसे लग रहे है, तुम्ही हो दुनिया या तुम्हारे अलावा भी दुनिया है । यदि तुम्हे ऐसा लग रहा हो कि मैं ही दुनिया हूँ, सभी मेरे लिए है, मेरे अलावा कोई किसी का कुछ भी अस्तित्व नही है मैं सर्व सत्तामान हूँ तो महानुभाव बस इतना सोच लेना कि सामने वाला भी यही सोच रहा है। जब हर व्यक्ति यही सोचेगा तो तुम एक दूसरे का विनाश करोगे ।