Home छत्तीसगढ़ बड़े मंदिर मे भाद्रपद कृष्ण चतुर्दशी पर आज विश्व शांति समृद्धि हेतु...

बड़े मंदिर मे भाद्रपद कृष्ण चतुर्दशी पर आज विश्व शांति समृद्धि हेतु रजत कलशो सें सिद्धि प्रदाता शांति धारा की गयी 

0

रायपुर – श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़े मंदिर मालवीय रोड मे आज विश्व शांति समृद्धि ऐश्वर्य हेतु सिद्धि प्रदाता शांति धारा रजत कलशो सें की गयी जिसे करने का सौभाग्य प्रवीण जैन जैनम ज्वेलर्स वालो को प्राप्त हुआ ट्रस्ट कमेटी के उपाध्यक्ष श्रेयश जैन बालू ने बताया की जैन मत के अनुसार प्रतिमाह पड़ने वाली अष्टमी एवं चतुर्दशी तिथियो का विशेष महत्व है भाद्रपद्र पर पड़ने वाली अष्टमी एवं चतुर्दशी मे शांति धारा पूजन करने का चमत्कारिक फल प्राप्त होता है  आज रजत कलशो सें अभिषेक शांति धारा पूजन विश्व शांति समृद्धि हेतु किया गया है प्रत्येक माह अष्टमी चतुर्दशी तिथि को रजत स्वर्ण कलशो सें अभिषेक शांति प्रदाता चमत्कारिक शांति धारा प्रातः 8 बजे बड़े मंदिर मे करने की व्यवस्था रखी गयी है आज बड़ी संख्या मे धर्म प्रेमी बंधु महिलाये उपस्थित थी