Home छत्तीसगढ़ विधायक जुनेजा ने क्षेत्रवासियो के साथ किया 7लाख के अतिरिक्त कक्ष निर्माण...

विधायक जुनेजा ने क्षेत्रवासियो के साथ किया 7लाख के अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन

0

रायपुर – उत्तर विधानसभा के विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने देवेंद्र नगर स्थित भगवान हनुमान एव कपिलेश्वर महादेव के सयुक्त मंदिर प्रांगण में आशीर्वाद प्राप्त कर 7लाख के अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का विधिवत् पूजन कर श्रीफल फोड़कर भूमिपूजन किया इस कक्ष के बनने से सांस्कृतिक एवम सामाजिक आयोजनो में सहयोगी होगी  श्री जुनेजा ने देवेंद्र नगर रहवासियों को नए भवन के लिए शुभकामनाए भेट किया एवम अपने व्यक्तवय में कहा की इस क्षेत्र से मैने अपने  राजनीतिक जीवन की शुरवात की थी और आज भी अपने क्षेत्र के विकास के लिए संवेदनशील और आगे भी क्षेत्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हु और आगे भी अपने कर्तव्यों के लिए कटिबद्ध रहूंगा । देवेंद्र नगर के रहवासियों ने श्री जुनेजा को साधुवाद भेट किया इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी संजय पाठक,मंदिर समिति अध्यक्ष कमलेश शर्मा,संजीव कुमार ,राधे श्याम विभार,महेंद्र बागोडीया,मनोज राठी, संजय सोनी,माव जी भाई पटेल,राकेश वाकडे, संजय श्री खंड, मनीष खेड़ा,कमल घृतलहरे सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।