Home छत्तीसगढ़ कचना स्थित श्री मुनिसुव्रत नाथ दिगंबर जैन मंदिर में उत्तम आर्जव धर्म...

कचना स्थित श्री मुनिसुव्रत नाथ दिगंबर जैन मंदिर में उत्तम आर्जव धर्म मनाया गया

0

रायपुर – कचना स्थित श्री मुनिसुब्रत नाथ दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार को पर्वधिराज प्रदूषण महापर्व के अवसर पर तीसरे दिन उत्तम आर्जव धर्म दिवस मनाया गया, प्रातः 7:30 बजे श्री आदिनाथ भगवान जी का अभिषेक किया गया जिसमें चार इंद्र बन श्रद्धालुओं ने प्रथम अभिषेक किया वह शांति धारा करने का सौभाग्य पालीवाल परिवार को प्राप्त हुआ तत्पश्चात श्री जी की आरती एवं सामूहिक पूजन बड़ी संख्या में धूमधाम के साथ किया गया । मंदिर के स्वर श्रावक द्वारा बताया गया कि आज पर्युषण पर्व का तीसरा दिन जिसे उत्तम आर्जव धर्म के रूप में मनाया जाता है जिसका अर्थ है कि वचन, मन और काय योगों की जो अवक्रता वह आर्जव धर्म है, यह धर्म हमें बनावटीपन, कुटिलता, जटिलता और कपट ना करके सरल बनाकर उत्तम ऊर्जा धर्म का पालन करने को कहता है ।