Home धर्म - ज्योतिष वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार जैन की पुस्तक “मेरे शब्द मेरे विचार” का विमोचन...

वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार जैन की पुस्तक “मेरे शब्द मेरे विचार” का विमोचन संपन्न हुआ

0
  • राघौगर नगर के साहित्यकार यहां के प्राचीन इतिहास को संकलित कर पुस्तक प्रकाशित कराये

राघोगढ़ – राघौगढ़ के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भारतीय जैन मिलन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार जैन द्वारा लिखित पुस्तक “मेरे शब्द मेरे विचार” का विमोचन समारोह श्री जयवर्धन सिंह पूर्व मंत्री एवं विधायक के मुख्य आतिथ्य भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय जैन गुना के विशेष आतिथ्य एवं नगर पालिका राघौगढ़ विजयपुर के अध्यक्ष विजय कुमार साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । समारोह को संबोधित करते हुए जयवर्धन सिंह ने पुस्तक प्रकाशन के लिए विजय कुमार जैन को बधाई दी आपने कहा पुस्तक में शिक्षा, संस्कार, स्वास्थ्य, अध्यात्म को सम्मिलित किया है, आपने विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य गणों से आग्रह किया इस पुस्तक को आपकी शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराये। आपने यह भी आव्हान किया राघौगढ़ नगर के सभी बुद्धिजीवियों को मिलकर इस नगर के 300 वर्ष प्राचीन इतिहास को संकलित कर पुस्तक प्रकाशन हेतु कार्रवाई करें।जयवर्धन सिंह ने पुस्तक लेखक विजय कुमार जैन की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए पत्रकारिता, राजनीति एवं समाज सेवा सभी क्षेत्रों में आपने निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी से काम किया। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ। अतिथियों का स्वागत हिन्दुपत शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान बी.एड.काँलेज राघौगढ़ के प्राचार्य डाँ विनोद सिंह भदौरिया, जैन मिलन आदिनाथ इंदौर के अध्यक्ष सरदार मल जैन, जैन मिलन राघौगढ़ अशोक भारिल्य,जितेन्द्र जैन, दिलीप जैन, जैन समाज राघौगढ़ के अध्यक्ष अजय कुमार रावत ने पगड़ी पहनाकर एवं पुष्पहार पहना कर किया।  माली कृष्ण गोपाल कश्यप,कैलाश सैनी मित्र मंडल ने बड़े पुष्पाहार से अतिथियों का स्वागत किया। पुस्तक के लेखक विजय कुमार जैन ने कहा इस पुस्तक के प्रशासन में जिन-जिन ने सहयोग दिया है उनका मैं आभारी हूं । आपने सभी से आग्रह किया कि पुस्तक को पढ़कर मुझे अनुग्रहित करें। विशेष अतिथि भारतीय मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय जैन गुना ने कहा पुस्तक के लेखक विजय कुमार जैन भारतीय जैन मिलन में हमारे सहयोगी हैं उनकी यह है विशेषता है कि जो भी उनके पास मदद के लिए आता है तत्परता से उसकी मदद करते हैं। इस अंचल में भारतीय जैन मिलन को ऊंचाई प्रदान करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। शासकीय महाविद्यालय राघौगढ़ के प्राचार्य डॉक्टर जवाहरलाल द्विवेदी, सुठालिया से पधारे ज्योतिषाचार्य पंडित नवल किशोर शर्मा सुठालिया ने भी समारोह को संबोधित किया। सभी के प्रति आभार प्रदर्शन भारतीय जैन मिलन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जैन समाज राघौगढ़ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार भारिल्य ने किया। समारोह में भारतीय जैन मिलन के उपाध्यक्ष विनय कुमार जैन गुना,अजय सिंह राठौर प्राचार्य, के आर डेहेरिया प्राचार्य,डाँ अजित रावत,पुरुषोत्तम शर्मा, बोहरे महेश प्रसाद शर्मा, बंशी लाल माहेश्वरी, हनुमंत सिंह दावतपुरा,राधे श्याम शर्मा, गोपाल पटवा,प्रदीप कुमार जैन अजित जैन शाजापुर, शैलेन्द्र श्री माल मक्सी,मोहन लोधी सुठालिया, आर बी एस परिहारपुरुषोत्तम पुरी,राहुल वत्स,मनीष जैन अन्ना चौधरी, कृष्ण गोपाल वशिष्ठ,हमीद खाँ मंसूरी, इशाक अहमद,चन्द्र शेखर बुनकर, बृजनारायण कश्यप, राजेन्द्र कुमार जै आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विकास कुमार जैन ने किया ।