Home छत्तीसगढ़ “सेवार्थ निःशुल्क और्थो शिविर”

“सेवार्थ निःशुल्क और्थो शिविर”

0

रायपुर – भारतीय जैन संघठन चौबे समता कॉलोनी एवं रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर के सयुंक्त तत्वाधान मे स्व. कन्हैयालाल जी गंगवाल की स्मृति मे पुनः इस वर्ष भी गंगवाल परिवार के सौजन्य से प्रसिद्ध शैल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद के अनुभवी  टीम के सानिह्य  मे घुटनो, कमर, स्पाइन एवं जोड़ो से सम्बंधित समस्या का निःशुल्क निदान इस शिविर मे किया जायेगा | पिछले वर्ष इस शिविर मे 350 लाभार्थी थे | यह आयोजन रविवार दिनांक 01-10-2023 को प्रातः 10 बजे से | श्री जिनकुशल सुरी दादाबादी एम. जी. रोड रायपुर मे आयोजित हैं | इस शिविर का आयोजन निःस्वार्थ सेवाभाव से गंगवाल परिवार कि ओर से जनहित मे किया जा रहा हैं जिसमे अहमदाबाद के प्रसिद्ध शैल्बी हॉस्पिटल के

1. डॉ. एन. एम. सोरेन (सीनियर और्थोपेडिक सर्जन)

2. डॉ. धीरेन मांकड़ (और्थो प्लास्टिक सर्जन)

3. डॉ. अमृत सिंह (और्थोपेडिक सर्जन) अपनी सेवा प्रदान करेंगे |

पिछले वर्ष काफ़ी लोग लेट से आने की कारण लाभ प्राप्त नही कर सके अतः आयोजको का निवेदन हैं कि समय पर अपना रजिस्ट्रेशन करा कर असुविधा से बचे एवं इस निःशुल्क शिविर का लाभ प्राप्त करें | शिविर मे आने से पूर्व मरीज अपनी एक माह पुरानी मेडिकल रिपोर्ट व एक्सरे साथ लेकर आवे |

  • रजिस्ट्रेशन हेतु सम्पर्क करे

1. विजय गंगवाल – 9425208809

2. प्रदीप शांखला – 9303608080

3. अजय तिवारी – 9826189084

4. पुखराज पारख – 9300612136

5. राजेंद्र पारख – 9301519955

6. ऋषभ सोनी – 9981716222

7. अरिहंत कोटारी – 9422440000

8. शैल्बी हॉस्पिटल – 6357395001