Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने किया “स्वच्छता ही सेवा ” अभियान का...

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने किया “स्वच्छता ही सेवा ” अभियान का शुभारंभ

0

रायपुर – छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना,” स्वच्छ भारत मिशन “के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा “अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बैंक द्वारा संजीवनी वृद्धाश्रम गुढ़ियारी के परिसर की साफ सफाई की गई तथा आम, अमरूद जैसे विभिन्न प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में बैंक के अध्यक्ष श्री आई के गोहिल द्वारा संजीवनी वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर बधाई दी तथा आश्रम की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वाटर कूलर और कंप्यूटर सिस्टम प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक श्री विजय कुमार अग्रवाल, श्री अरविंद मित्तल, सहायक महाप्रबंधक श्री कमलेश कुंदन क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अमरजीत सिंह खनूजा, श्री हरविंदर सिंह, श्री संजय गोयल, श्री विजय धुरंधर, श्री मोहित सिंघल, श्री पी.जी बेदी, श्री सुनील शर्मा, श्री नवीन शर्मा एवं बैंक के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।