Home छत्तीसगढ़ पॉलीवुड के मशहूर सिंगर मास्टर सलीम के ऑफिस में हुई चोरी, CCTV...

पॉलीवुड के मशहूर सिंगर मास्टर सलीम के ऑफिस में हुई चोरी, CCTV भी आया सामने

0

पंजाब
पॉलीवुड के मशहूर सिंगर मास्टर सलीम के ऑफिस में चोरी की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात काली एक्टिवा पर सवार होकर आए दो युवकों ने ऑफिस के ताले तोड़ दिए और अंदर से लॉकर व इनवर्टर चोरी कर फरार हो गए। चोरी करने आए आरोपी गली में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गए। चोरों ने कार्यालय में लगे कैमरे को तोड़ दिया।

चोरी की शिकायत थाना 6 पुलिस को दे दी गई है। इस घटना की जानकारी का पता उस समय लगा जब ऑफिस में काम करने वाला मनी नामक युवक सुबह दफ्तर पहुंचा। कार्यालय में कार्यरत मनी ने बताया कि वह शनिवार सुबह करीब 9 बजे कार्यालय आया था। तभी उसने देखा कि ऑफिस का दरवाजा पहले से ही खुला था।

ताला टूट कर नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि जब वह अंदर गए तो देखा कि अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था और अंदर से मास्टर सलीम का लॉकर और इनवर्टर गायब था, जिसके बाद उसने चोरी की सूचना मास्टर सलीम और उसके साथियों को दी।