Home छत्तीसगढ़ मिनी रत्न कंपनी को यूरोप से मिला बड़ा ऑर्डर, कंपनी के शेयरों...

मिनी रत्न कंपनी को यूरोप से मिला बड़ा ऑर्डर, कंपनी के शेयरों में आई तूफानी तेजी…

0

मिनी रत्न कंपनी कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है।

कोचीन शिपयार्ड के शेयर मंगलवार को 8 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1294.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आया है।

कोचीन शिपयार्ड को यह ऑर्डर एक यूरोपियन क्लाइंट से हाइब्रिड सर्विस ऑपरेशन वेसेल्स (SOVs) के लिए मिला है। कंपनी ने इस ऑर्डर को लॉर्ज वैल्यू कैटेगरी में रखा है। कंपनी के मुताबिक, लॉर्ज ऑर्डर 500 से 1000 करोड़ रुपये की रेंज में होते हैं।

कंपनी के शेयरों में 6 महीने में ही डबल हुआ पैसा
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) के शेयरों में पिछले 6 महीने में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने में निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा हो गया है। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के शेयर 15 नवंबर 2023 को 549.05 रुपये पर थे।

कंपनी के शेयर 14 मई 2024 को 1294.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में मिनी रत्न कंपनी कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में 135 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है।

वहीं, इस साल अब तक कोचीन शिपयार्ड के शेयर 90 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 681.53 रुपये पर थे। कोचीन शिपयार्ड के शेयर 14 मई 2024 को 1294.05 रुपये पर पहुंच गए हैं।

1 साल में शेयरों में 380% से ज्यादा का उछाल
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) के शेयरों में पिछले एक साल में 380 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। मिनी रत्न कंपनी कोचीन शिपयार्ड के शेयर 15 मई 2023 को 269.48 रुपये पर थे।

कंपनी के शेयर 14 मई 2024 को 1294.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 1049 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के शेयर 22 मई 2020 को 112.58 रुपये पर थे।

कंपनी के शेयर 14 मई 2024 को 1294.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1378.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 234.52 रुपये है।