Home छत्तीसगढ़ रायपुर में सुरेश रैना बोले- माही फिर IPL में खेलेंगे:छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग...

रायपुर में सुरेश रैना बोले- माही फिर IPL में खेलेंगे:छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग को लेकर डिप्टी CM से की मुलाकात; बनाए गए हैं ब्रांड एैंबेस्डर

0

 

रायपुर/ फेमस पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना रायपुर पहुंचे। उन्होंने राजधानी में डिप्टी CM अरुण साव से मुलाकात की। रैना को छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग का ब्रांड ऐंबैस्डर बनाया गया है। इसी की तैयारी और आयोजन को लेकर उन्होंने साव से चर्चा की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने धोनी को लेकर कहा कि, माही अगले साल फिर IPL खेलते दिखेंगे।

डिप्टी CM के साथ ही खेल संघ के पदाधिकारियों के साथ उन्होंने चर्चा की। ये भी बताया कि छत्तीसगढ़ में होने जा रहे एक खास कार्यक्रम से वो जुड़े हैं। इसके तहत रायपुर में प्रोफेशनल क्रिकेट इवेंट्स होंगे और प्रदेश के खिलाड़ियों को अच्छा मंच मिलेगा।

कोहली और धोनी को लेकर कहा..
मीडिया से बातचीत में सुरेश रैना ने कहा कि, छत्‍तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग शुरू होने वाली है। क्रिकेट लीग की तैयारियों को लेकर रायपुर आया हूं। छत्‍तीसगढ़ में इस लीग से क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा।