Home छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम रिजल्ट से निराश बच्चों को गलत कदम उठाने से बचाने...

बोर्ड एग्जाम रिजल्ट से निराश बच्चों को गलत कदम उठाने से बचाने के लिए एवं मोटिवेशन के लिए कलेक्टर अवनीश शरण ने शेयर की अपनी 10th की मार्कशीट

0

बिलासपुर/ बिलासपुर कलेक्टर श्री अवनीश शरण  ने 10th क्लास मे बच्चे कम नम्बर से निराश होकर कुछ गलत कदम ना उठाए इसलिए शरण  ने अपनी 10th क्लास की मार्कशीट सोशल मीडिया मे शेयर किया.. इसी कांसेप्ट पर बच्चों मे जागरूकता फैलाने के लिए आर्यन फ़िल्म की टीम ने एग्जाम प्रेशर नाम से एक अवेयरनेस फ़िल्म  अवनीश शरण के मार्गदर्शन  मे बनाई है जिसका वीडियो और पोस्टर लॉन्चिंग बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण  ने किया।