Home छत्तीसगढ़ गुजरात :ड्रग तस्‍कर गिरोह का भंडाफोड़, लंच बॉक्‍स-खिलौनों के जरिए हो रही...

गुजरात :ड्रग तस्‍कर गिरोह का भंडाफोड़, लंच बॉक्‍स-खिलौनों के जरिए हो रही थी तस्‍करी

0

अहमदाबाद अपराध शाखा और सीमा शुल्क विभाग ने कनाडा और थाईलैंड से ऑनलाइन पार्सल की आड़ में संचालित एक ड्र्रग्स तस्‍कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है।दोनों टीमों ने मिलकर 14 संदिग्ध पार्सल जब्त किए हैं, जिसमें से 1.12 करोड़ रुपये कीमत की 3.754 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई है। महत्वपूर्ण बात यह है कि तस्करों द्वारा ड्रग्स को लंच बॉक्स, बेबी बूटीज, फ्रूट फीडर, लीची, चॉकलेट, महिलाओं के कपड़े, विटामिन कैंडीज, हेडफोन, टेडी बियर, सफेद रंग के जाफर्डा एयर प्यूरीफायर में छिपाकर भेजा जाता था।अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और कस्टम विभाग को सूचना मिली कि तस्कर ऑनलाइन डार्क वेब और सोशल मीडिया के जरिए कोरियर से पार्सल में ड्रग्स भेज रहे हैं। जिसके बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और कस्टम विभाग ने पेडलर्स की नई कार्यप्रणाली का पर्दाफाश किया है।पेडलर्स द्वारा भेजे गए 14 संदिग्ध पार्सल जब्त किए गए हैं, जिसमें 1.12 कीमत की 3.754 किलोग्राम ड्रग्स मिली है। पुलिस ने ड्रग्स ऑर्डर करने वाले कुछ लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।