Home छत्तीसगढ़ रुबेन ट्रंपलमैन ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के तीसरे मैच में रचा...

रुबेन ट्रंपलमैन ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के तीसरे मैच में रचा इतिहास

0

किसी गेंदबाज के लिए इससे बढ़‍िया शुरुआत क्‍या होगी कि पहले मैच में पहले ओवर की पहली दो गेंदों पर दो विकेट मिल जाएं। ऐसा ही कुछ कमाल नामीबिया के तेज गेंदबाज रुबेन ट्रंपलमैन ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के तीसरे मैच में ओमान के खिलाफ करके दिखाया है।

जी हां, रुबेन ट्रंपलमैन ने सोमवार को पारी की शुरुआती दो गेंदों में दो विकेट लेकर इतिहास रच दिया। ट्रंपलमैन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मैच की पहली दो गेंदों पर दो विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ओमान के ओपनर कश्‍यप प्रजापति और कप्‍तान आकिब इलियास को अपना शिकार बनाया। दोनों को ट्रंपलमैन ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया।

ये भी कर चुके हैं कमाल

वैसे, रुबेन ट्रंपलमैन दुनिया के सातवें गेंदबाज हैं, जिन्‍होंने शुरुआती दो गेंदों में दो विकेट झटके हैं। मगर बड़ी बात यह है कि अन्‍य पांच गेंदबाजों ने दूसरी पारी में पहली दो गेंदों में दो विकेट लेने का कमाल किया है। वहीं, रुबेन ट्रंपलमैन ने मैच की पहली दो गेंदों में दो विकेट लेने का कारनामा किया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा ने पहली दो गेंदों में दो विकेट लेने का कमाल किया था। उन्‍होंने 2012 में पाकिस्‍तान के खिलाफ ऐसा कारनामा किया था।

इसके बाद आयरलैंड के मैक्‍स सोरेनसेन ने कनाडा के खिलाफ पहली दो गेंदों में दो विकेट झटके थे। फिर 2022 में नीदरलैंड्स के फ्रेड क्‍लासेन (बनाम युगांडा), इंग्‍लैंड के क्रिस वोक्‍स (बनाम ऑस्‍ट्रेलिया) और बांग्‍लादेश के तास्किन अहमद (बनाम नीदरलैंड्स) ने यह कमाल किया। 2024 में कुवैत के शाहरुख कुद्दुस ने यूएई के खिलाफ शुरुआती दो गेंदों में दो विकेट झटके।

टी20 वर्ल्‍ड कप में रुबेन का कमाल

रुबेन ट्रंपलमैन का जलवा पहले भी दुनिया देख चुकी है। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अकेले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्‍होंने पहली दो गेंदों में दो विकेट झटके। इसके अलावा शुरुआती चार गेंदों में तीन विकेट भी वो ले चुके हैं। ट्रंपलमैन ने 2021 में स्‍कॉटलैंड के खिलाफ पहली चार गेंदों में तीन विकेट झटके थे।

घातक गेंदबाज स्‍पेल

रुबेन ट्रंपलमैन ने ओमान के खिलाफ घातक गेंदबाजी स्‍पेल डाला। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ओमान के खिलाफ 4 ओवर के अपने स्‍पेल में 21 रन देकर चार विकेट झटके। ट्रंपलमैन ने कश्‍यप प्रजापति, आकिब इलियास, नसीम खुशी और कलीमुल्‍लाह को अपना शिकार बनाया। वह टीम के लिए स्‍टार शो करने वाले गेंदबाज रहे। इसके अलावा डेविड वीज ने तीन विकेट झटके।

ओमान 109 रन पर ऑलआउट

रुबेन ट्रंपलमैन के शुरुआती झटकों से ओमान की टीम अंत तक नहीं उबर सकी और पूरी टीम 19.4 ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गई। रुबेन ट्रंपलमैन के अलावा डेविड वीज ने 3.4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके। कप्‍तान गरहार्ड इरासमस ने दो विकेट चटकाए। बाएं हाथ के स्पिनर बर्नाड शोल्‍ट्ज के खाते में एक विकेट आया।